पिछले 23 सालों से कौन बनेगा करोड़पति (KBC) दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो बना हुआ है. KBC का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो चुका है. पिछले सीज़न की तरह ही इस भी बार शो में कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत चुके हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंट जसकरन और जसनिल 7 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर खेल क्विट कर दिया और 1 करोड़ रुपये के साथ अपने घर लौटे. केबीसी का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं.

ये भी पढ़िए: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये

mpbreakingnews

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइंस, एंटरटेनमेंट, खेल समेत कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. हाल ही में KBC में अमिताभ बच्चन ने 24 अगस्त वाले एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से 25 लाख रुपये की भारी रकम के लिए क्रिकेट से जुड़ा एक बेहतरीन सवाल पूछा था.

प्रश्न था कि- वो कौन सा भारतीय क्रिकेटर है जिसने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को आउट किया है?

A- रविंद्र जडेजा
B- आर. अश्विन
C- इशांत शर्मा
D- मोहम्मद शमी

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच इसी साल जुलाई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गई थी. इस दौरान दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में भारत के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने अपनी एक शानदार फ़िरकी गेंद से वेस्टइंडीज़ के ओपनर टेगेनारिन चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड कर दिया था. टेगेनारिन चंद्रपॉल वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. अश्विन कई साल पहले शिवनारायण चंद्रपॉल को भी टेस्ट क्रिकेट में आउट कर चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़िए: KBC में इन 10 सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट बने थे करोड़पति, ख़ुद को जीनियस समझते हैं तो दें सही जवाब