Jersey Number In Cricket: भारत में इन दिनों World Cup 2023 की धूम मची हुई है. दिवाली के साथ-साथ फ़ैंस वर्ल्ड कप मैचों का भी लुत्फ़ उठा रहे हैं. भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया को अपना आख़िरी लीग मैच 12 नवंबर को दीपावली के दिन नीदरलैंड से खेलना है. लेकिन आज हम आपको भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी नंबर को लेकर ख़ास जानकारी देने जा रहे हैं. अक्सर सवाल उठते हैं कि क्रिकेटरों की जर्सी के पीछे लिखा नंबर उन्हें कैसे मिलता है? क्या ये नंबर उनके देश का क्रिकेट बोर्ड देता है या फिर खिलाड़ी ख़ुद ही अपना नंबर तय करते हैं. चलिए इसके पीछे की असल कहानी जानते हैं.

ये भी पढ़िए: World Cup 2023: जानिए ‘वर्ल्ड कप’ में खेल रही इन 10 टीमों के कप्तान कितनी सैलरी लेते हैं

indiafantasy

‘जर्सी नंबर’ अलॉट करने के नियम

भारतीय क्रिकेट में जर्सी नंबर (Jersey Number) अलॉटमेंट को लेकर कोई ऑफ़िशियल नियम नहीं है. क्रिकेटरों के ‘जर्सी नंबर’ आमतौर पर टीम मैनेजमेंट तय करती है. इसमें बोर्ड का कोई दखल नहीं होता. खिलाड़ी अपनी पसंद का ‘जर्सी नंबर’ लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं, बशर्ते उस नंबर की जर्सी टीम के किसी अन्य खिलाड़ी के पास न हो. ये नंबर खिलाड़ी अपनी पसंद से तय करते हैं.

jagranjosh

देश के महान क्रिकेटरों का ‘जर्सी नंबर’ फ़्रीज़

भारतीय क्रिकेट में अब तक की परंपरा के तहत टीम में एक जर्सी नंबर के दो खिलाड़ी नहीं हो सकते. सचिन और धोनी का ‘जर्सी नंबर’ उनकी पहचान बन चुका था. क्रिकेट से संन्यास के बाद भी आज तक उनकी जर्सी का नंबर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं दिया गया है. इसीलिए सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की जर्सी के नंबर को फ़्रीज़ कर दिया गया है. बीसीसीआई देश के महान खिलाड़ियों के सम्मान में उनकी जर्सी का नंबर फ़्रीज़ कर देती है.

sportskeeda

विराट की ‘जर्सी नंबर’ का राज

विराट कोहली (Virat Kohli) 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. विराट के लिए ये नंबर इसलिए ख़ास है क्योंकि 18 दिसंबर 2006 को उनके पिता का निधन हुआ था. वो इस दिन को कभी भूल नहीं पाते क्योंकि ये उन्हें ज़िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. इसीलिए विराट ने अपनी जर्सी पर 18 नंबर छपवा रखा है. कहा जाता है कि विराट कोहली ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब उनकी उम्र 18 साल थी इसलिए उन्हें ये नंबर पसंद है.

oneindia

युवराज का 12 नंबर से है ख़ास रिश्ता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जर्सी का नंबर 12 हुआ करता था. इस नंबर के साथ उनका ख़ास रिश्ता है. युवराज का जन्म 12 दिसंबर को हुआ था. तारीख और महीना दोनों 12 है. इसके अलावा वो चंडीगढ़ के सेक्टर-12 में पैदा हुए थे. वो 12 नंबर को बेहद ख़ास मानते थे इसलिए उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 12 रख लिया था.

livehindustan

ख़ास है अश्विन का जर्सी नंबर

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) का जर्सी नंबर ’99’ है. वो 9 नंबर को अपने लिए लकी मानते हैं. लेकिन 9 नंबर की जर्सी महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) पहना करते थे, जिसे कोई दूसरा क्रिकेटर इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इसलिए उन्होंने अपनी जर्सी पर 99 नंबर छपवाने का फ़ैसला किया. वैसे भी अश्विन का जन्म का महीना भी 9 है और स्कूल में उनका रॉल नंबर भी 9 ही हुआ करता था.

facebook

ये भी पढ़िए: भारत के ‘सुधीर’ हों या पाकिस्तान के ‘चाचा क्रिकेट’, वर्ल्ड क्रिकेट के ये 6 सुपरफ़ैंस बनाते हैं इस खेल को ख़ास