भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली जा रही T20 सीरीज़ से बाहर हो गये हैं. सैमसन पहले T20 मैच के दौरान लगी चोट के चलते पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. बड़ी मुश्किलों के बाद उन्हें टीम में मौक़ा मिला था, लेकिन क़िस्मत के मारे संजू बेचारे के हाथ इस बार भी निराशा ही लगी. संजू सैमसन देश के उन अनलकी क्रिकटरों में शुमार हैं जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में बेहद कम मौक़े मिले हैं. पूर्व क्रिकेटर्स और फ़ैंस अक्सर सैमसन के साथ होने वाले इस सौतेले व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते रहे हैं. 

ये भी पढ़िए: 10 Best Innings of Yuvraj Singh: युवराज सिंह की 10 इनिंग जिनकी वजह से बने वो क्रिकेट के ‘किंग’

ndtv

संजू सैमसन (Sanju Samson) को हमेशा की तरह साल 2022 में भी टीम इंडिया में बेहद कम मौक़े मिले. इस दौरान उन्हें 9 मैच खेलने को मिले जिनमें उन्होंने 284 रन बनाए और 5 मौक़ों पर नॉट आउट रहे. बावजूद इसके उन्हें बार-बार नज़रअंदाज़ किया गया. 

News18

चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से मौक़े थे जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया से बेवजह बाहर का रास्ता दिखा दिया गया-

डेब्यू सीरीज़ के बाद नहीं मिला मौक़ा 

संजू सैमसन (Sanju Samson) को पहली बार साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में मौक़ा मिला था. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं मिल पायी. इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज़ और 1 T20 मैच खेला था. इस सीरीज़ के बाद सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें अपनी क़ाबिलियत साबित करने का एक भी मौक़ा भी नहीं मिला.

Deccanchronicle

1 साल बाद की वापसी, खेला सिर्फ़ 1 मैच

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की. लेकिन साल 2015 में सिर्फ़ 1 मैच खेलने के बाद सैमसन को फिर से ड्रॉप कर दिया गया. डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद सैमसन ने 4 साल बाद साल 2019 में टीम इंडिया में वापसी की. तब उन्हें विराट कोहली की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ में खेलने का मौक़ा मिला. लेकिन अगली सीरीज़ में कोहली के लौटने के बाद सैमसन को मौक़ा मिले बिना ही बाहर कर दिया गया.

indiansingulf

न्यूज़ीलैंड दौरे पर 1 मैच के बाद ड्रॉप

संजू सैमसन को साल 2022 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिली थी. लगातार फ़्लॉप होने के बावजूद ऋषभ पंत को मौक़ा मिलते रहे. लेकिन संजू को 3 मैचों की T20 सीरीज़ में खेलने का मौक़ा ही नहीं मिल पाया. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश के बाद उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में खेलने का मौक़ा मिला. इस दौरान उन्होंने 36 रनों की अच्छी खेलकर श्रेयश अय्यर के साथ 96 रनों की अहम साझेदारी निभाई थी. लेकिन अगले दोनों मैचों से संजू को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 

hindustantimes

बांग्लादेश दौरे पर टीम में नहीं मिली जगह

न्यूज़ीलैंड दौरे से लौटने के बाद संजू सैमसन को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. संजू को वनडे टीम में जगह ही नहीं मिली. नतीज़न भारत को वनडे सीरीज़ में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2-1 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

ndtv

श्रीलंका के वनडे टीम में नहीं मिली जगह

संजू सैमसन को श्रीलंका के भारत दौरे पर T20 सीरीज़ के लिए तो चुना गया, लेकिन वनडे सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. जबकि सैमसन भारत के लिए 11 मैचों में 66 की शानदार औसत से 330 रन बना चुके हैं. लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गये पहले T20 मैच में चोट लगने के बाद सैमसन अब T20 सीरीज़ से भी बाहर हो चुके हैं. अब संजू सैमसन को अगला मौक़ा कब मिलेगा ये वो ख़ुद भी नहीं जानते. 

ये भी पढ़िए: आख़िर क्या है क्रिकेट का नया Bazball Model जिसने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का मिजाज़?