Amrita Rao & RJ Anmol’s Marriage: बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां किसी बिग फ़ैट इंडियन वेडिंग्स से कम नहीं होती. वेन्यू से लेकर खाने के मेन्यू तक सब कुछ स्पेशल और हटकर होता है. इनपर जमकर पैसा ख़र्च किया जाता है.
वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी शादी को अपने चंद दोस्तों तक सीमित रखते हुए उसे ख़ास बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसी शादियों का बजट भी काफ़ी कम होता है. ऐसे ही बॉलीवुड कपल के बारे में हम आज जानेंगे, जिन्होंने सिर्फ़ 1.5 लाख रुपये के बजट में अपना विवाह किया था.
ये कम बजट में शानदार विवाह करने वाली कोई और नहीं ‘विवाह’ एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) हैं. इन्होंने 15 मई 2014 को आरजे अनमोल (RJ Anmol) से सीक्रेट वेडिंग रचाई थी. हालही में इनकी शादी की एनिवर्सरी थी तो इस कपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बजट वाली शादी का ख़ुलासा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: विवाह फ़िल्म की ‘छोटी’ तो याद ही होगी, जानिए वो आजकल कहां है और क्या कर रही है
इस्कॉन मंदिर में हुई शादी
इस वीडियो में ही अमृता और अनमोल ने बताया कि उन्होंने कम बजट में कैसे शादी की प्लानिंग की थी. कपल ने कुछ मुट्ठी भर लोगों के साथ पुणे के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी. इनकी शादी में संगीत, मेहंदी और Karaoke Night का भी आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें: 20 साल बाद कहां हैं ‘तुम बिन’ फ़िल्म के स्टार्स? कोई बना फ़िटनेस ट्रेनर, तो कोई टीवी एक्टर
वेडिंग ड्रेस थी सिर्फ़ 3 हज़ार रुपये की
इसके लिए पुणे के बाहरी इलाके में एक अच्छे होटल में कमरे भी बुक किए गए थे. शादी के कपड़े, ज्वेलरी और होटल की बुकिंग में कितना ख़र्च हुआ ये भी डिटेल में बताया. दोनों ने सिर्फ़ 3 हज़ार रुपये की वेडिंग ड्रेस पहनी थी क्योंकि वो डिज़ाइनर कपड़ों पर पैसे बर्बाद नहीं करना चाहते थे. इसकी तुलना में उन्होंने पारंपरिक परिधान पहन शादी को यादगार और किफ़ायती बनाया.
‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’ और ‘इश्क विश्क’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अमृता राव ने बताया कि- ‘मेरी साड़ी की क़ीमत सिर्फ़ 3000 रुपये थी. वो एक सिंपल सी पारंपरिक लाल साड़ी थी. मुझे ख़ुद भी पारंपरिक साड़ी पहननी थी, मुझे कोई डिज़ाइनर ऑउटफिट का शौक़ नहीं था.’
शादी में पहनी थी आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी
यही नहीं एक्ट्रेस अमृता ने बताया कि उन्होंने शादी में जो ज्वेलरी पहनी थी, वो सब आर्टिफ़िशियल थी. सिवाय, मंगलसूत्र के, जिसकी क़ीमत भी ज़्यादा नहीं 18000 रुपये थी. अपना मेकअप भी उन्होंने ख़ुद की मेकअप किट से और रिश्तेदारों की सहायता से किया था. वेडिंग के वेन्यू का किराया था सिर्फ़ 11000 रुपये.
Couple of Things नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले इस कपल ने बताया कि वो अपनी शादी सिंपल रखना चाहते थे और सिर्फ़ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इंजॉय करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ऐसा किया, लेकिन इंज़ॉय भी ख़ूब किया.
उनकी शादी वाला ये स्पेशल वीडियो आप यहां देख सकते हैं:
कम बजट में यादगार शादी कैसी की जाती है कोई इनसे सीखे.