आजकल की बिज़ी लाइफ़ में ख़ुद के लिए समय नहीं मिलता है तो घर की सफ़ाई के लिए समय कहां से मिलेगा. इसलिए लगता है कि कुछ ऐसा हो कि काम जल्दी से ख़त्म हो जाए और हमें थोड़ा टाइम मिल जाए, ताकि कम समय में ज़्यादा और बेहतर काम हो सके. क्योंकि घर में झाड़ू-पोछे के अलावा भी कई तरह की सफ़ाई और काम होते हैं, जिन्हें करने में समय लगता है. आपकी इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हम आपको कुछ ईज़ी हैक्स बताएंगे, जो आपके घर की सफ़ाई को जल्दी और आसानी से कर देंगे.

तो बिना इंतज़ार किए फटाफट जान लीजिए ये Cleaning Hacks:

ये भी पढ़ें: अभी तक साबुन का यूज़ नहाने में किया होगा, अब इसके ये 9 हैक्स ट्राई करो लाइफ़ ईज़ी हो जायेगी

1. पैरासिटामॉल से आइरन साफ़ करें

अभी तक पेरासिटामोल फ़ीवर में खाई होगी, लेकिन इससे आप अपने गंदे आयरन को भी साफ़ कर सकते हैं. आइब्रो प्लकर से टैबलेट को पकड़ें और आयरन का स्टीम वाला फ़ंक्शन ऑन कर दें फिर भाप से टैबलेट पिघलने लगेगी. इसके बाद इसे किसी टॉवल या कपड़े से साफ़ करें आइरन बिल्कुल साफ़ हो जाएगा.

mediasalt

2. हेयर ब्रश को कैसे साफ़ करें?

इसके लिए एक कटोरी या किसी और गहरे बर्तन में पानी भरें, उसमें बेकिंग सोडा और कोई भी शैम्पू मिलाएं और अपने हेयरब्रश को भिगो दें. फिर 30 मिनट बाद हेरय ब्रश को रगड़ें इससे उसमें लगे बाल और सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी.

mediasalt

3. Plastic Container से ऑयल कैसे रिमूव करें?

प्लास्टिक कंटेनर में अगर तेल का दाग़ लग गया है तो उसमें पानी डालें, डिटर्जेंट डालें और टिशू डाल दें. फिर कुछ देर बाद कंटेनर को अच्छे हिलाएं इसमें पड़ा टिशू सारा तेल सोख लेगा और कंटेनर दोबारा से नया जैसा लगेगा.

ये भी पढ़ें: 15 तोड़ू किचन हैक्स, जो आपके किचन से जुड़ी कई समस्याओं को चुटकियों में हल कर देंगे

ex-cdn

4. बर्तनों को डिशवॉशर में कैसे सुखाएं?

धोने के बाद डिशवॉशर में बर्तन अक्सर गीले रहते हैं. इसलिए इन्हें सुखाने के लिए डिशवॉशर को खोलकर उसमें एक सूखा तौलिया लटकाकर दोबारा बंद कर दो. तौलिया सारी नमी को सोखकर बर्तनों को पूरी तरह से सुखा देगी.

ex-cdn

5. Blender को कैसे साफ़ करें?

ब्लेंडर गंदा होने पर उसमें पानी और डिटर्जेंट डालकर 10 सेकंड के लिए चालू कर दें. इसके बाद ब्लेंडर को बंद करके साफ़ पानी से धो लें.

cnet

6. दाग़-धब्बे लगने वाले कपड़ों को अलग रखें

हमारे कपड़ों मेंकुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जो रंग छोड़ते हैं उनसे दूसरे कपड़े गंदे होने का डर होता है. इसलिए उसे अलग रखें. दूसरे कपड़े रखने वाली टोकरी में एक बैग टांग दें ताकि आपको याद रहे.

fasingur

7. Melamine Sponge ज़रूर रखें

Melamine Sponge को मैजिक इरेज़र भी कहते हैं. इस स्पंज की मदद स ज़िद्दी से ज़िद्दी दाग़ या गंदगी को आसानी से निकाला जा सकता है. इसे गीला करके वॉलपेपर और टाइल्स पर रंगड़ने से गंदगी को आसानी से साफ़ किया जा सकता है. साथ ही स्नीकर्स और कई अन्य चीज़ों को साफ़ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

thefuntimesguide

8. बाथरूम से बदबू हटाने के लिए

बाथरूम से गंदी बदबू हटाने के लिए टॉयलेट पेपर पर रोल कोई ख़ुशबूदार ऑयल लगा दें, इससे बदबू हट जाएगी.

thrfun

9. इयरफ़ोन कैसे साफ़ करें

सबसे पहले AirPods और ईयरफ़ोन की गंदगी को टूथपिक से निकाल लें. इसके बाद मॉडलिंग मिट्टी या सलाइम से साफ़ करें.

thematicnews

10. सफ़ाई उपकरणों (Cleaning Appliances) को ऑर्गनाइज़ करें

Cleaning Appliances को पहियों वली ट्रॉली में अच्छे से लगाकर रखें. इससे आपको सफ़ाई के सामान को लेने के लिए बार-बार भागना नहीं पड़ेगा.

pinimg

11. किसी भी चीज़ का स्टीकर कैसे हटाएं? 

सनफ़्लॉवर ऑयल को रुई में लेकर बर्तन या किसी बोतल पर जहां स्टीकर लगा हो उस जगह पर रगड़ें इससे स्टीकर आसानी से निकल जाएगा, लेकिन इसकी गंध असहनीय होती है. इसकी जगह पर अगर चाहें तो नींबू का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्टीकर को हटाने के साथ-साथ उसके दाग़ को भी ख़त्म कर देगा और बदबू भी नहीं आएगी.

thematicnews

12. लिंट रोलर (Lint Roller) से फ़र्नीचर को साफ़ कर सकते हैं

लिंट रोलर का काम किसी भी चीज़ से फर या बाल हटाने का काम करता है. अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो उसके बाल होते होंगे इस रोलर के ज़रिए सोफ़े या बेड से उसके बाल आसानी से हटाए जा सकते हैं. इसके अलावा इससे कपड़ों पर आने वाले रोएं भी आसानी से हट जाते हैं.

shopify

इन हैक्स के ज़रिए अपने घर की सफ़ाई को आसानी से कर सकते हैं.