Things To Do In Mumbai: मुंबई सपनों का शहर है जिसे मायानगरी भी कहते हैं. यहां के लोग दिन-रात काम में लगे रहते हैं. इस शहर में घूमना भी किसी बड़े टास्क से कम नहीं. घूमते-घूमते आप थक जाएंगे लेकिन यहां की ट्रैवलिंग लिस्ट ख़त्म नहीं होगी.
![mumbai](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/Mumbai-The-Taj-Mahal-Palace-Hotel-and-Gateway-of-India_Credit_Alamy_2F6PP07-1.jpg?w=1024)
इसलिए हमने मुंबई में घूमने लायक जगहों की एक लिस्ट तैयार की है. यहां आप एक आम मुंबईकर की तरह इनके दर्शन करने और इंजॉय करने का अवसर पा सकते हैं.
Engaging Things To Do In Mumbai
ये भी पढ़ें: समर में किसी मस्त ठिकाने की है तलाश, तो इंस्टाग्राम के इन 7 ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स से पूछ लें पता
1. ईरानी कैफे़ में नाश्ता
![irani cafe mumbai](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/Screen-Shot-2017-05-30-at-4.27.41-PM.png?w=1024)
अपनी मुंबई ट्रिप की शुरुआत आप ईरानी कैफ़े (Irani Cafe) में ब्रेकफ़ास्ट करने से कर सकते हैं. Kyani & Co द्वारा संचालित ये कैफ़ मुंबई के सबसे पुराने पारसी कैफ़े में से एक है. यहां का बन मस्का, ईरानी चाय, कीमा पाव और सोडा बहुत फ़ेमस है.
पता: जे.एस.एस. रोड, जेर महल एस्टेट, मेट्रो सिनेमा के सामने, मरीन लाइंस, मुंबई.
ये भी पढ़ें: ट्रैवलिंग के दौरान के वो 8 यूनिक एक्सपीरियंस, जो सिर्फ़ और सिर्फ़ आपको भारत में ही मिलेंगे
2. कोलाबा कॉजवे बाज़ार
![Colaba Causeway market](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/Mumbai2019-1-53-0eec5289554b4183a694a771a30c828b.jpg?w=1024)
एक मुंबईकर की तरह आप कोलाबा कॉजवे बाजार (Colaba Causeway Market) में मोलभाव करते हुए मार्केटिंग कर सकते हैं. यहां आपको ज्वेलरी से लेकर एंटीक पीस तक सब मिलेगा. चर्चगेट या CST रेलवे स्टेशन के पास है ये फ़ेमस मार्केट.
3. चैपल रोड के भित्ति चित्रों का ले आनंद
![Chapel Road](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/51205777050_7f30132298_b.jpg?w=576)
मुंबई में बहुत से क्रिएटिव लोग रहते हैं. उन्होंने अपनी रचनात्मकता से शहर की गलियों को भी रंगा है. यहां के चैपल रोड (Chapel Road) पर आपको सुंदर स्ट्रीट आर्ट और भित्ति चित्र देखने का मौक़ा मिलेगा. यहां पैदल सैर कर आपको बड़ा मज़ा आएगा.
4. अपने पार्टनर के साथ यॉट पर एक दिन बिताएं
![private yacht ride in mumbai](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/Yacht-Charter-Mumbai-4.jpg?w=1000)
मुंबई की यात्रा प्राइवेट यॉट यानी नौका में सैर किए बिना अधूरी है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ पूरे दिन घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. समंदर में दूर से मुंबई का नज़ारा काफ़ी अलग अनुभव देगा. पार्टनर के साथ आप कुछ क्वालिटी टाइम भी बिता पाएंगे.
5. संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में देखें वन्य जीव
![Sanjay Gandhi National Park](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/Captur1.png?w=865)
कंक्रीट के जंगल में रहने वाले लोगों को देख उकता गए हैं तो आप संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (Sanjay Gandhi National Park) जा सकते हैं. यहां आपको कई प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिलेंगे. इसी के टॉप पर कन्हेरी गुफ़ाएं, जहां से शहर का ख़ूबसूरत टॉप व्यू देखने को मिलेगा.
पता: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बोरीवली ईस्ट
6. अलीबाग के शांत समुद्र तटों का आनंद लें
![beaches of Alibaug](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/181010131059-australia-best-beaches-cossies-beach-cocos3-1612149058.jpg?w=1024)
अलीबाग (Alibaug) की Beach पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक का मज़ा ले सकते हैं. यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध अलीबाग में आप शानदार शी-फ़ूड का भी ज़ायका ले सकते हैं.
7. दक्षिण मुंबई में करें सायक्लिंग
![South Mumbai](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/0_q5e4FRJgkNVEJXuE.jpg?w=750)
सायक्लिंग का शौक़ रखते हैं तो आपको दक्षिण मुंबई (South Bombay) में इसका आनंद ज़रूर लेना चाहिए. इस सैर के दौरान आपको क्रॉफर्ड बाज़ार, आज़ाद मैदान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, फ्लोरा फ़ाउंटेन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन पॉइंट जैसे फ़ेमस पॉइंट देखने को मिलेंगे.
8. पृथ्वी थिएटर में देखें नाटक
![Prithvi Theatre](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/prithvi-theatre-mumbai-indian-tourism-entry-fee-timings-holidays-reviews-header.jpg?w=1024)
पृथ्वी थिएटर (Prithvi Theatre) मुंबई के बेस्ट थिएटर्स में से एक है. यहां आप शानदार प्ले देख सकते हैं. 1978 में इसे एक्टर शशि कपूर ने बनवाया था. यहां बॉलीवुड के कई नामी स्टार्स भी परफ़ॉर्म करते दिख जाते हैं. ये एक्टर्स का मीटिंग पॉइंट भी है.
पता: 20, जुहू चर्च रोड, जानकी कुटीर, जुहू.
9. म्यूज़िमय और आर्ट गैलरी
![museums and art galleries of Mumbai](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/jahangir-art-gallery-ent.jpg?w=1024)
मुंबई में बहुत सारे म्यूज़िमय और आर्ट गैलरी हैं. इनके दर्शन करने के लिए भी आप जा सकते हैं. जैसे जहांगीर आर्ट गैलरी, प्रोजेक्ट 88, तस्वीर, छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, RBI मौद्रिक संग्रहालय, B.E.S.T संग्रहालय आदि. इन्हें आप कतई मिस मत करना.
10. Imagica में करें फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के साथ इंजॉय
![imagica mumbai](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/03/route_page_picture_7cbbffd9-9be0-4758-adb8-12317a87d57e_1650261073.jpg?w=900)
वैसे तो शहर में कई अम्यूजमेंट पार्क हैं, लेकिन शहर से थोड़ी दूर बने Imagica की बात ही अलग है. यहां आप फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के साथ ख़ूब इंजॉय कर सकते हैं. रास्ते में ख़ूबसूरत पहाड़ों का नज़ारा भी देखने को मिलेगा.
पता: 30/31 संगदेवाड़ी, SH92, लोनावाला के पास, खालापुर.
मुंबई की इन जगहों पर घूम लिए तो समझो पूरी मायानगरी घूम ली.