Kurdi Village: इंडिया में 6 लाख 40 हज़ार से अधिक गांव हैं और हर गांव की बात निराली है. इसलिए कहा जाता है कि असली इंडिया इन गांवों में ही बसता है. हर गांव की अपनी-अपनी विशेषता के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा गांव भी है जो साल में सिर्फ़ एक महीने के लिए दिखाई देता है?

Kurdi Village
The Indian Express

हैं ना ये गांव दिलचस्प, इस अनोखे गांव की कहानी क्या है, चलिए आपको बताते हैं. 

ये भी पढ़ें: Best Places To Visit In Goa: बागा बीच से लेकर दूधसागर वॉटरफ़ॉल तक, ये हैं गोवा के 10 शानदार टूरिस्ट प्लेस

गोवा में है ये गांव

Kurdi Village In Goa
Lokaso

बात हो रही है अपनी Beaches और फैनी के लिए मशहूर स्टेट गोवा (Goa) की. यहां एक ऐसा गांव है जो सिर्फ़ मई के महीने में ही दिखाई देता है. इस गांव का नाम है कुर्डी. ये गांव सालभर में बस मई के महीने में ही सतह पर आता है.

ये भी पढ़ें: Haunted हैं गोवा की ये 10 जगहें, दिन हो या रात यहां जाने से कतराते हैं लोग

सलौलीम बांध (Salaulim Dam)

salaulim dam
YouTube

दरअसल, 1980 में दक्षिण गोवा में पानी की किल्लत होने लगी. तब लोगों को पानी मुहैया करवाने के लिए एक डैम यानी बांध बनाने की योजना तैयार की गई. इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद 1986 में यहां सलौलीम बांध (Salaulim Dam) का निर्माण किया गया. बांध बनाने के लिए इसके आस-पास के 5 किलोमीटर के दायरे को खाली करवा लिया गया. ये इस बांध का जलग्रहण क्षेत्र था.

634 परिवारों को किया गया था विस्थापित

Kurdi Village Goa
Mission

इसी दायरे में कुर्डी गांव (Kurdi Village) भी आता था. इसलिए यहां रह रहे लगभग 634 परिवारों को विस्थापित कर दूसरी जगह बसाया गया. गांव तो खाली हो गया पर पीछे रह गए लोगों के मकान-दुकान और कल-कारखानों से जुड़ी यादें. जब साल में एक महीने (मई-जून) जब ये यहां का पानी सूखता है तो ये गांव उभर आता है यानी साफ़ दिखाई देने लगता.

पर्यटकों के बीच है फ़ेमस

Kurdi Village
The Weather 

इसलिए साल के 4 सप्ताह के लिए जब ये गांव दिखाई देने लगता है तो इस गांव में रहने वाले लोग अपने पुराने घरों को देखने के लिए यहां आने लगते हैं. धीरे-धीरे इसकी कहानी पर्यटकों में भी प्रसिद्ध हो गई और ये एक फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट बन गया. हर साल गर्मियों में जब ये गांव ऊपर आ जाते हैं तो लोग कुर्डी गांव की यात्रा ज़रूर करते हैं.

18वीं शताब्दी का सोमेश्वर मंदिर भी है यहां

Kurdi Village In Goa
The Indian Express

इस दौरान आपको 18वीं शताब्दी के सोमेश्वर मंदिर (Someshwar Temple) के साथ ही एक प्राचीन चर्च के भी दर्शन करने को मिलेंगे. वैसे सिर्फ़ ये गांव ही नहीं सलौलीम बांध भी देखने लायक है. ये गोवा का सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है. इसे ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि जब यहां पानी अधिक हो जाता है तो वो एक होल के ज़रिये नीचे जाता है. मानसून में इसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे पानी के बीच कोई खाई उभर आई हो.

जब भी आप मई-जून के बीच में गोवा जाएं तो इस अनोखे गांव की यात्रा करना मत भूलना. ये पणजी से लगभग 65 किलोमीटर दूर है.