Simple Trick For Booking Tatkal Ticket On IRCTC: हर रोज़ करोडों लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफ़र करते हैं. पहले के ज़माने की तुलना में अब टिकट बुक करना भी आसान है. पहले की तरह लाइन नहीं लगनी पड़ती. आप ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं. मगर कई बार यात्रा का प्लान अचानक बन जाता है. ऐसे में लोग ज़्यादा पैसे देकर तत्काल टिकट बुक करवा लेते हैं. मगर ऐसा करने से भी कंफ़र्म रिज़र्वेशन हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है. यही वजह है कि आज हम आपको रेलवे की ‘मास्टर लिस्ट सुविधा’ (Master List Feature) के बारे में बताएंगे, जिससे तत्काल में आपको कंफ़र्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. (Tatkal Ticket Booking Process)
क्या है मास्टर लिस्ट सुविधा (Master List Feature)?
अगर आप एसी क्लास में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप 10 बजें के बाद ये बुकिंग कर सकते हैं. वहीं नॉन-एसी कोच की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. मगर कई बार ऐसा होता है कि आप तत्काल टिकट बुक करने बैठे, लेकिन पूरी डिटेल्स फ़िल करने से पहले ही सारी सीटें फ़ुल हो गईं. ऐसे में आईआरसीटीसी (IRCTC) की ‘मास्टर लिस्ट सुविधा’ आपकी इस समस्या को ख़त्म करती है.
दरअसल, IRCTC रेलवे यात्रियों को बुकिंग का प्रोसेस शुरू करने से पहले मास्टर लिस्ट बनाने की सलाह देता है. अब इसमें करना ये है कि आपको तत्काल टिकट बनाने से पहले ही अपना नाम और उम्र डालकर आईआरसीटीसी की मास्टर लिस्ट में सेव कर देना है.
इसमें आप एक या उससे ज़्यादा यात्रियों की मास्टर लिस्ट तैयार कर सकते हैं. इसके बाद ट्रेन में तत्काल टिकट की बुकिंग करते वक्त आप पैसेंजर के डिटेल्स भरने के बजाय मास्टर लिस्ट से सभी डिटेल्स कुछ ही सेकेंड में भर सकते हैं.
बस फिर आपको खाली पेमेंट करना है और कंफ़र्म टिकट मिल सकता है. अब इसमें आपका बुकिंग टाइम भी बचेगा और कंफ़र्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी. बता दें, एक बार मास्टर लिस्ट बनाने के बाद आप जब तक इस लिस्ट को डिलीट नहीं करेंगे तब तक ये आपको आईआरसीटीसी आईडी में सेव रहेगा.
कैसे बनाएं मास्टर लिस्ट?
मास्टर लिस्ट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप फ़ॉलो करने होंगे- मसलन, सबसे पहले तो IRCTC की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं. फिर My Account में जाकर My Profile को सेलेक्ट करें. उसके बाद Add/Modify Master List के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. अब यहां आपको यात्री का नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, बर्थ वगैरह की जो भी डिटेल्स हैं, फ़िल कर देनी हैं. आप जैसे ही Submit बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही यात्री की मास्टर लिस्ट बन जाएगी. अगर कुछ ग़लत हो जाए तो आपके पास अपडेट करने का ऑप्शन भी होता है.
बस इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Passenger List पर क्लिक करने पर आप इसे सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. फिर बस पेमेंट करना होगा और तत्काल बुकिंग हो जाएगी.
बता दें, इससे आपको कंफ़र्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. हालांकि, कंफ़र्म टिकट मिलेगा ही, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
ये भी पढ़ें: रेलवे पुलिस को कैसे पता चलता है कि किस बोगी से चेन पुलिंग हुई है, इसकी दिलचस्प तकनीक जान लो