Tips To Get Rid Of Sweaty Hands For Men’s: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके हाथों में सर्दी हो या गर्मी पसीना आता रहता है. ऐसे लोग किसी से हाथ मिलाने से पहले 10 बार सोचते हैं और जब देखो वो रुमाल या फिर अपने कपड़ों में इन्हें पोछते नज़र आते हैं. 

Tips To Get Rid Of Sweaty Hands
mos

अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो टेंशन लेने की बात नहीं और ना ही शर्माने की ज़रुरत है. दुनिया में लगभग 3 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो हाथों में आने वाले पसीने की समस्या से परेशान हैं. हाथों में बार-बार पसीना क्यों आता है और इससे बचने के क्या उपाय हैं, आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे. 

ये भी पढ़ें: Underarm में क्यों होने लगती है खुजली और क्या हैं इससे बचने के आसान उपाय, जानिए यहां

हाथों में अधिक पसीना आने के कारण (Causes Of Sweaty Hands)

Tips To Get Rid Of Sweaty Hands
pulscms

अलग-अलग लोगों में पसीने से तर हाथ होने के अलग-अलग कारण होते हैं.  बहुत से लोगों को ये अनुवांशिक तौर पर होता है. किसी-किसी में ये बीमारी होती है जिसे मेडिकल की भाषा में Palmer Hyperhidrosis कहा जाता है. 

Tips To Get Rid Of Sweaty Hands
theseptemberstandard

कुछ लोगों में ये कैंसर के कारण, अत्यधिक चिंता करने के कारण, थायराइड और लो ब्लड प्रेशर की बीमारी, महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और किसी दवा के कारण हो सकता है. आपका लाइफ़स्टाइल भी इसका कारण बन सकता है. जैसे ज़्यादा शराब पीना, अनहेल्दी फ़ूड खाना. आपके हाथ में पसीना आने का क्या कारण है. इसके लिए आपको किसी डॉक्टर से मदद लेनी होगी तब जाकर कारण का सही पता चल सकता है.

ये भी पढ़ें: वो 6 Skincare Mistakes, जिसे सर्दियों में अक्सर ऑयली स्किन वाले पुरुष करने के बाद पछताते हैं

हाथों में आने वाले पसीने का उपचार (Sweaty Hands Treatment)

1. सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar)

Apple cider vinegar
healthline

हाथों में आने वाले पसीने को दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का भी प्रयोग कर सकते हैं. बस आपको रूई को सिरके में डुबोकर हाथों पर लगाना है. इसे सूखने दें और गुनगुने पानी से बाद में हाथ धो लें. 

2. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

Baking soda
foodandwine

बेकिंग सोडा भी हाथों में पसीने के निर्माण को कम करने में भी मदद करता है. इसे पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और फिर उसे हथेलियों पर लगाएं. सूखने बाद गुनगुने पानी से हाथ धोएं.

3. सेज के पत्ते (Sage Leaf)

sage leaf
thespruce

सेज के पत्तों को सदियों से घरेलू उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ये हाथों में आने वाले पसीने को भी रोकता है. इसके लिए आपको सेज के पत्ते को पानी में उबालना होगा. इसके ठंडा होने के बाद उस पानी में हाथों को कुछ समय के लिए रखें, आराम मिलेगा.

4. कैमोमाइल (Chamomile)

बबूने का फूल
stylecraze

इसे आम लोग बबूने का फूल भी कहते हैं. इसे आप Chamomile चाय के रूप में ले सकते हैं. इसके कैप्सूल्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही आप फूल के रस को निकाल उसे हथेलियों पर लगा सकते हैं. इससे भी आराम मिलेगा. 

5. दवाएं (Medications)

Sweaty Hands
goodyfeed

बाज़ार में अब कुछ स्थानीय दवाएं भी मौजूद हैं जिन्हें खाकर आप आसानी से हाथों में आने वाले पसीने से बच सकते हैं. इन्हें खाने के साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते. इनमें से अधिकतर में एल्यूमीनियम क्लोराइड होता है जो हाथों को सूखा रखने में मदद करता है. 

6. बोटॉक्स (Botox)

botox hand
nationallaserinstitute

हाथों में अधिक पसीने आने की समस्या या Hyperhidrosis को इससे भी दूर किया जा सकता है. हाथों में बोटोक्स के इंजेक्शन अस्थायी रूप से पसीने की ग्रंथियों को बंद कर सकते हैं. इसे हर 6 महीने में करवाना होगा. मगर ये काम आपको बिना चिकित्सक के नहीं करना चाहिए.

7. एंटीपर्सपिरेंट्स (Antiperspirants)

Antiperspirants
silverson

एंटीपर्सपिरेंट्स यानी प्रतिस्वेदक का प्रयोग कर भी आप हाथों के पसीने को रोक सकते हैं. बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स आते हैं. इनको आप हथेली पर लगा सकते हैं. इनमें एल्यूमीनियम के लवण होते हैं जो अस्थायी रूप से छिद्रों को अवरुद्ध कर पसीना आने से रोकते हैं.

8. सर्जरी (Surgery)

Sweaty Hands
flushinghospital

हाथों में यदि अधिक पसीना आता है और कोई इलाज काम नहीं कर रहा है तो आप सर्जरी भी करवा सकते हैं. इस सर्जरी का नाम है Endoscopic Thoracic Sympathectomy (ETS). मगर इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हैं.

नोट: इन सभी उपायों को प्रयोग में लाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.