दिल्ली की भलस्वा लैंडफ़िल साइट(Bhalaswa Landfill Site) में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. ये आग मंगलवार को लगी थी और दमकल विभाग इसे बुझाने की दिन-रात कोशिश में जुटा है. मौक़े पर अभी भी दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू करने की जद्दोजहद कर रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने कचरे के जलने से निकल रहे ज़हरीले धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की है. जानकारों का कहना है कि ज़्यादा समय तक ज़हरीली हवा में सांस लेने से बच्चों और बुज़ुर्गों के फेफड़े ख़राब हो सकते हैं या फिर उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: इटली के दमकल कर्मचारियों की लाइफ़ किसी फ़िल्मी सितारे से कम नहीं, ये फायर स्टेशंस इसके गवाह हैं 

दिल्ली सरकार ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम(NDMC) पर लैंडफ़िल, उसके ज़हरीले अपशिष्ट प्रबंधन और उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति(DPCC) ने NDMC पर इसके लिए 50 लाख रुपये का फ़ाइन भी लगाया है. 

दिल्ली में लैंडफिल साइट्स कूड़े का पहाड़ बनती जा रही हैं. इन पर अकसर आग लगने की ख़बर आ जाती है. कुछ दिनों पहले दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफ़िल साइट पर भी भीषण आग लगी थी. वहां पर 28 मार्च से तीन बार आग लग चुकी है.

लैंडफ़िल साइट में आग लगने पर वहां का नज़ारा काफ़ी भयावह हो जाता है. आइए तस्वीरों के ज़रिये देखते हैं आए दिन लैंडफ़िल में लगने वाली आग से दिल्ली कैसे जूझती है.

ये भी पढ़ें: 11वीं सदी में ऐसा क्या हुआ था कि मुग़ल शासक ख़िलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय को आग के हवाले कर दिया 

1. आग बुझाने की जद्दोजहद करते दमकल कर्मचारी.

dw

2. दिन में लैंडफ़िल साइट में दहकती आग.

cnn

3. लैंडफ़िल साइट से उठता धुआं.

indianexpress

4. आग बूछाने की कोशिश करते फ़ायर फ़ाइटर्स.

newindianexpress

Landfill Fire

5. आग से अपने कुछ सामान को बचाने की कोशिश करते लोग.

cnbctv18

7. लैंडफ़िल आग से उठते धुएं के कारण आस-पास के इलाके में स्मोग फैल गया है.

krdo

8. दमकल की एक गाड़ी से पानी निकाले जाता कर्मचारी.

businesstoday

9. कचरे के ढेर में लगी आग को निहारते लोग.

indiatoday

10. पक्षियों तक का जीना दूभर हो गया है यहां. 

thequint

11. भलस्वा लैंडफ़िल साइट में लगी आग.

TOI

12. आग बढ़ती ही जा रही है.

TOI

13. आस-पास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

TOI

14. ऐसा लगता है आग(Landfill Fire) बेकाबू हो गई है.

TOI

15. फ़ायर फ़ाइटर्स के जज़्बे को सलाम है.

TOI

16. मौक़ पर खड़ी एक और दमकल की गाड़ी.

TOI

17. कचरा बिनने आए दो बच्चे आग और दमकल की गाड़ी को देखते हुए.

TOI

18. पानी के पाइप को दूसरी ओर ले जाता कर्मचारी.

TOI

19. आग(Landfill Fire) ही नहीं धुआं भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

abplive

20. गाजीपुर लैंडफ़िल साइट में लगी आग.

eti