Indian Railway Issued Notice To Bajrangbali: भला भगवान को भी कोई नोटिस दे सकता है. हो सकता है जनाब ये इंडिया है यहां कुछ भी हो सकता है. मध्य प्रदेश से ऐसा ही बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां मुरैना के सबलगढ़ में रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस भेजा है. इसमें उन्हें 7 दिन के अंदर अपना घर खाली करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उचित कार्रवाई करने का फ़रमान भी दिया गया. 

रेलवे के अनुसार, बजरंगबली ने किया है उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा

railway
thestatesman

ये भी पढ़ें: आदमी नहीं अजूबा है… मिलिए इस हैरतअंगेज़ शख़्स से, जो 61 साल से नहीं सोया

दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) के द्वारा हनुमान जी को नोटिस जारी किया गया है. ये समन संकटमोचन के नाम से मशहूर भगवान बजरंगबली के एक मंदिर को भेजा गया है. इन दिनों एमपी के ग्वालियर से श्योपुर के बीच रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. इस रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज किया जा रहा है और इसके लिए ही अतिक्रमण को हटाना है.

7 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा

bajrangbali
bigcommerce

रेल विभाग सबको नोटिस दे रहा है और इसी रूट पर आने वाले 11 मुखी हनुमान मंदिर रेलवे ने अपनी ज़मीन बताया है. इसलिए उसने इसको अतिक्रमण मानते हुए उसे हटाने का एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस लिखा है कि अगर 7 दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बजरंगबली से बुलडोजर का किराया और अन्य ख़र्चा भी वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें: अजब-ग़ज़ब: वो बुद्धिमान और चालाक रानी जो ख़ूबसूरत दिखने के लिये गधी का दूध यूज़ करती थी

रेलवे ने बताया इसे त्रुटी

इस समन को मंदिर की दीवार पर चिपकाया गया है. नोटिस जारी करने के बाद रेलवे पुलिस से भी अतिक्रमण को हटाने के लिए उनसे मदद मांगी गई है. इसे 8 फ़रवरी को जारी किया गया था. मगर इसके बारे में जानने के बाद विवाद खड़ा हो गया. लोग इस पर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं. इसलिए रेल विभाग ने इसे लिपिकीय ग़लती बता पल्ला झाड़ लिया है.

railway
staticflickr

आनन-फानन में उन्होंने मंदिर के पुजारी के नाम नया नोटिस भी जारी कर दिया. मगर जब तक रेलवे वाले जागते तब तक बहुत रायता फैल गया था. 

इस समन पर आपके क्या विचार हैं कमेंट बॉक्स में बताने का कष्ट करें.