हर दिन सोशल मीडिया पर ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जब एक इंसान को दूसरे इंसान की मदद करते हुए देखा गया. कई बार सोशल मीडिया की वजह से लोगों की ज़िंदगी भी बदल जाती है. आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. कल तक जिस लिट्टी-चोखे वाले को कोई नहीं जानता था. आज वो घर-घर मशहूर हो रहा है.
हम बात कर रहे हैं मुंबई के लिट्टी-चोखा विक्रेता योगेश की. योगेश शहर के वर्सोवा Beach पर स्वादिष्ट लिट्टी-चोखा बेचते हैं. यही नहीं, वो वहां के बेस्ट विक्रेताओं में से एक हैं, जिनका लिट्टी-चोखा खाने के बाद हर कोई वहीं जाना चाहेगा. दुख की बात ये है कि बेहतरीन और स्वादिष्ट लिट्टी बनाने के बाद भी योगेश ढंग की कमाई नहीं कर पा रहे हैं. योगेश के बारे में लोगों को तब पता चला प्रियांशु द्विवेदी नामक ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर उनकी कहानी साझा की.
ये भी पढ़ें: 2020 में चमकी ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले कांता प्रसाद की क़िस्मत, दिल्ली में खोला नया रेस्टोरेंट
This guy is Yogesh. He is selling best Litti-Chokha in the town (Near Versova beach, Mumbai) and Just for 20 rupees per plate (Which includes, 2 littis dipped into butter, delicious chokha, chatni and salad). He is trying to sell his delicious litti on @zomatoin but he is not 1/n pic.twitter.com/Zw407sjBM0
— Priyanshu Dwivedi (@khaalipeeli) March 16, 2021
प्रियांशु ने योगेश के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि योगेश बेस्ट लिट्टी-चोखा सेलर्स में से एक हैं. वो 20 रुपये में एक प्लेट लिट्टी-चोखा बेचते हैं, लेकिन पैसों की तंगी कारण अब उन्हें दुकान बंद करनी पड़ रही है. ट्विटर यूज़र ने अपनी पोस्ट में Zomato को भी टैग किया था.
Thank you everyone for this amazing support. @zomatoin is assisting him in listing his shop. Also please let me know if anyone wants to help this guy to set up his shop properly, I can provide his UPI number. Lets make him happy.
— Priyanshu Dwivedi (@khaalipeeli) March 17, 2021
वहीं Zomato ने प्रियांशु की पोस्ट पर Retweet करते हुए योगेश को मदद का भरोसा जताया. सिर्फ़ Zomato ही नहीं, कई जाने-माने लोग भी योगेश की ओर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. 16 मार्च को किये ट्वीट पर अब तक हज़ारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. Zomato ने योगेश की मदद करते हुए उनकी शॉप को अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया है.
जानिये ट्विटर वाले क्या कह रहे हैं
Possible to start crowdfunding/collecting some money to help him out?
— Unnati Bajpai (@unnatibajpai) March 16, 2021
Since last 5 year's he is their an my son brings from him an he started 10rs on that time autowala is regular costumer of his
— sameer ebrahim peerb (@peerb_sameer) March 16, 2021
Give his exact location. Will try him out tomorrow. What are his timings. Also will see what can be done for him.
— Anshuman Misraa (@anshudel) March 16, 2021
Looks delicious… Bombay guys, don’t miss it…
— जोगी (@ybss2020) March 17, 2021
@zomato is proving out to be an organisation with a heart. Standing for the downtrodden. U guys stood by #Kamaraj and now facilitating this vendor. True eg if #AtmaNirbharBharat
— Priyanka Ghatak (@priyankaghatak) March 17, 2021
I hope his shop his listed soon! Would love to order litti and chokha, which is soul food for a Bihari like me
— Vidya Sinha (@vidsin) March 17, 2021
आम जनता से लेकर सेलेब्स तक को योगेश की सहायता के लिये आगे आते देख कर ख़ुशी हुई. उम्मीद है कि योगेश जल्द से जल्द लिट्टी-चोखा बेच दोगुनी कमाई करेंगे और एक दिन बड़ी सी दुकान खोलेंगे. इसके अलावा ये भी कहना पड़ेगा कि अगर सोशल मीडिया का सही मायने में इस्तेमाल किया जाये, तो इसके कई फ़ायदे हैं.