Before Imran Khan Pakistan’s Other PM Got Arrested: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को सरेआम 9 मई को पैरामिलिट्री ट्रूप ने गिरफ़्तार कर लिया था. इस गिरफ़्तारी के कारण पाकिस्तान में हर जगह दंगे-फसाद हो रहे हैं. दरअसल, इमरान कोर्ट में अपना बायोमेट्रिक डाटा जमा करने जा रहे थे. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों को गिरफ़्तार किया गया है. ये पाकिस्तान का पुराना ट्रेंड है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन प्रधानमंत्रियों के नाम बताते हैं (Pakistan PM Imran Khan)

ये भी पढ़ें: PM बनने के क़रीब पहुंच चुके इमरान ख़ान ने इन 5 चुनावों से तय किया था शून्य से बहुमत का सफ़र

इमरान खान से पहले भी ये पूर्व प्रधानमंत्री हो चुके हैं गिरफ़्तार ( Imran Khan Pakistan’s Other PM Got Arrested)

1- हुसैन शहीद सुहरावर्दी (1962)

Officers Wiki

हुसैन शहीद पाकिस्तान के 5वें प्रधानमंत्री थे. वो 1956 से लेकर 1957 तक पाकिस्तान के पीएम थे. हुसैन ने जनरल अयूब खान की सरकार का समर्थन करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्हें बैन कर दिया गया और 1960 में Elective Bodies Disqualification Order (Ebdo) का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.

2- ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो (1977)

Scroll

ज़ुल्फ़िक़ार अगस्त 1973 से लेकर जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे. लेकिन उन्हें 1977 में राजनैतिक प्रतिद्वंदी के मर्डर करने की साज़िश रचने के लिए गिरफ़्तार किया गया था. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था पर 3 दिन बाद वापस उन्हें मर्शियल लॉ रेगुलेशन 12 के तहत फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया.

3- बेनज़ीर भुट्टो (1986)

Zee News

बेनज़ीर भुट्टो 2 बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. साथ ही वो हमेशा चर्चाओं में भी रहती थीं. अगस्त 1985 में जब बेनज़ीर अपने भाई के जनाज़े के लिए आई तो उन्हें 90 दिनों के लिए अरेस्ट कर लिया गया. भुट्टो को कराची की एक रैली में सरकार की निंदा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

4- यूसुफ़ रज़ा गिलानी (2015)

Al Jazeera

यूसुफ़ पाकिस्तान के 18वें प्रधानमंत्री थे. जिन्हें 2015 में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: बिल न भर पाने की वजह से इमरान ख़ान के ऑफ़िस की बिजली हुई कट, करोड़ों का है बकाया

5- नवाज़ शरीफ़ (2007)

The Print

नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान में 3 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 1999 में परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार के दौरान उन्हें निर्वासन में जाना पड़ा. जिसके बाद जब वो पाकिस्तान लौटे तो उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. बाद में 2018 में उन्हें फिर से जेल हुई सऊदी अरब के किसी स्टील मिल के ओनर के साथ संबंध रखने के लिए. 2019 में उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पाकिस्तान से बाहर जाने कि अनुमति दी गई, लेकिन वो फिर कभी नहीं लौटे.

6- शाहिद ख़ाकान अब्बासी (2019)

Pakistan
India Today

शाहिद खाकान 2017 से लेकर 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे. उन्हें 2019 में (National Accountability Bureau) NAB ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

7- शहबाज़ शरीफ़ (2020)

Hindustan Times

शहबाज़ पाकिस्तान के 23वें और मौजूदा प्रधानमंत्री है. सितम्बर 2020 में शहबाज़ को NAB के मनी लॉन्डरिंग केस में गिरफ़्तार किया था. जिसके बाद लाहौर हाई कोर्ट ने उनकी बैल रिजेक्ट कर दी.

ये रही है पाकिस्तान की हिस्ट्री.