हम अक्सर सुनते हैं कि जमाना बहुत ख़राब चल रहा है. ऐसे में ईमानदारी की छोटी सी मिसाल भी मन के अंदर एक उम्मीद की किरण जगाती है कि दुनिया अभी भी इतनी मतलबी और ख़राब नहीं हुई है. लोगों की ईमानदारी के क़िस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं. ईमानदारी की एक मिसाल फिर से सामने आयी है.
हुआ ये कि सुसंता(Susanta) ने ओला से एक ऑटो बुक की. उन्हें कहीं पहुंचने के लिए देर हो रही थी. जैसे ही उनका स्टॉप आया वो जल्दबाज़ी में निकल गए और अपना फ़ोन और वॉलेट ऑटो में ही भूल गए. ऑटो के ड्राइवर जगन्नाथ पात्रा ने जब छूटा सामान देखा तो उन्होंने फ़ौरन ही सामान वापस किया और जब सुसंता(Susanta) ने उन्हें ख़ुश होकर इनाम के तौर पर कैश देने की पेशकश की तो जगन्नाथ पात्रा ने उसके लिए भी मना कर दिया. पूरी बात को सुसंता(Susanta) ने ट्वीट की.
Hey @Olacabs, just wanted to let you know about Jagannatha Patra, an amazing guy & my Ola auto driver( #Bhubaneswar) who returned my phone & wallet after I left them behind in a hurry after my ride. Politely refused when I offered him cash rewards as a return favour.🙏 pic.twitter.com/hlHRAaQTSQ
— Susanta Sahoo (@ugosus) March 13, 2021
जैसे ही ईमानदारी की ये कहानी ट्विटर पर गयी लोगों ने जगन्नाथ की ख़ूब तारीफ़ की. इस ट्वीट को अबतक 5,000 से ज़्यादा लाइक्स और 855 री-ट्वीट्स मिल चुके हैं. इसको देख कर खुद ओला ने यूज़र की बुकिंग ID पूछी ताकि ड्राइवर पार्टनर को उचित पुरस्कार मिल सके.
Hi, thanks for the positive feedback for the driver partner. Please share the booking id so that we can forward the appreciation to the relevant team.
— Ola Support (@ola_supports) March 13, 2021
ये भी पढ़ें: भ्रष्ट ज़माने में ईमानदारी के ये 8 क़िस्से उम्मीद जगाते हैं कि दुनिया में अच्छाई अभी बाकी है.
क्योंकि ड्राइविंग पार्टनर जगन्नाथ ने इस मदद के बदले कैश लेने से मना कर दिया था इसलिए सुसंता(Susanta) ने उनके गूगल पे में पैसे भिजवा दिए और साथ ही लोगों से भी अपील की की अगर वो जगन्नाथ की मदद करना चाहते हैं तो उनके खाते में पैसे भिजवा दें.
Thanks everyone for showing your love & appreciation for Jagannatha.
— Susanta Sahoo (@ugosus) March 14, 2021
I have already donated some money to him via Google Pay. If you want to support him, here’s his Google Pay address. Thanks!
cc: @Olacabs @ola_supports pic.twitter.com/rF3Yvxl7XZ
जगन्नाथ पात्रा के इस बेहतरीन काम के बाद ट्विटर पर सभी का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. कोई उन्हें हीरो बता रहा है तो किसी ने ईमादारी के लिए सैल्यूट किया. आप भी देखिये क्या कह रहा है ट्विटर:
Proud to live in such a city…. We would hold our knees down if every autodriver in India thinks like him…. It’s hard to get drivers like jagannath in this complicated society 😊
— Shruti Suchismita (@ShrutiSuchismi1) March 14, 2021
Feeling proud if you, Mr Jagannath. @Olacabs should notice it, appreciate it, felicitate him , reward him so that others can be motivated. Mr. Jagannath should also be Recognised by the District Administration.
— PRADIP KUMAR RAI (@RaiNCERT) March 14, 2021
Very rare..salute to Patra, I was cheated by one guy @Olacabs in Banglr once..
— Dhananjay Singh (@livedhananjay) March 14, 2021
Humanity exists in some places and in some good heart persons
— Raghav Karthik (@kenduraghav) March 14, 2021
Great. The name itself is ‘Jagannatha’
— Ᾱṟpitấ Chowdhury (@DewdropsInApril) March 14, 2021
🙏
ये भी पढ़ें: पर्स लौटकर इस कैब ड्राइवर ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की कि सोशल मीडिया पर हीरो बन गया.
ईमानदारी की ऐसी घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं और इनका आना भी बहुत ज़रूरी है ताकि लोगों का भरोसा बना रहे.