किसी के बारे में सोच बना लेना हमारे समाज के लोगों के लिए बहुत ही आसान है. ये दकियानूसी सोच कभी लड़का या लड़की नहीं देखती बस अपना असर दिखाती है. अब हमारे समाज के ही लोगों को ले लीजिए लड़का हो तो मिठाई बांटते हैं. घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देते हैं. मगर उसी लड़के के बारे में ये आसानी से मान लेते हैं या कह देते हैं कि लड़का है तो ये ऐसा ही है. इनका ‘ऐसा ही है’ किसी भी लड़के का कैरेक्टर बहुत आसानी से सेट कर देते हैं. रो दे तो लड़की है क्या बे, अगर झूठ बोल दे तो देखा मैंने कहा था लड़कों पर विश्वास नहीं करना चाहिए था. मतलब लोगों ने मान लिया है कि अगर लड़का है तो वो ग़लत करेगा ही. उनके इसी मानने के चलते कुछ ऐसी बातें पनपी हैं जो हर लड़के को सुननी पड़ती हैं. फ़र्क़ ये नहीं पड़ता कि उसने ग़लत किया है नहीं.
जान लीजिए वो कौन सी बातें हैं, जो हमारे लिए बड़ी हैं लेकिन आपके लिए बहुत छोटी हैं.
हर लड़का एक सा हो ये ज़रूरी नहीं है, इसलिए आपकी ये बिना सोची समझी बोली गईं बातें किसी को बुरी लग सकती हैं.
Opinion से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.
Illustration By: Muskan Baldodia