Polish Woman Came India To Marry Lover: प्यार करने वालों को कोई सीमा रोक नहीं सकती. इसका एक जीता जागता उदाहरण आप पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के रूप में देख चुके हैं. पर हम आज आपको एक और ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, जो बिलकुल सीमा हैदर जैसी है.
मोहब्बत में सरहद पार करने का ये नया मामला झारखंड (Jharkhand) से सामने आया है. यहां एक पोलैंड की महिला को एक युवक से प्यार हो गया और वो सब कुछ छोड़ कर उसके लिए इंडिया आ गई. (Poland Women and Jharkhan Men Love Story)
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर ने बताया किस बॉलीवुड फ़िल्म से इंस्पायर्ड है उनकी Love Story, जिसकी वजह वो आई हैं भारत
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
हम बात कर रहे हैं झारखंड के हज़ारीबाग (Hazaribag) इलाके में रहने वाली पोलैंड की 49 साल की बार्बरा पोलक (Barbara Polak) की. 2021 में इनकी मुलाकात हज़ारीबाग के खुत्रा गांव के 35 साल के शादाब मलिक से हुई थी सोशल मीडिया पर. यहां बातों और मैसेज का सिलसिला ऐसा चला की वो देखते-देखते प्यार में बदल गया.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर से मिलती-जुलती है कृष्णा की लव स्टोरी, प्रेमी से मिलने के लिए अवैध रूप से घुस आई थीं भारत
बार्बरा के लिए लगवा दिए घर में एसी
इनका प्यार इतना गहरा है कि बार्बरा पौलैंड (Poland) से 2027 तक का वीज़ा लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने झारखंड आ गई. शादाब भी बार्बरा को बेपनाह प्यार करता है और अब दोनों ने जल्द ही एसडीएम कोर्ट में शादी करने वाले हैं. बार्बरा जब यहां आई तो उन्होंने सबसे पहले उसके लिए अपने घर में दो एयर कंडीशनर लगवा दिए. यही नहीं उसके मनोरंजन के लिए नया टीवी भी लाया गया. (Polish Woman)
घर का काम भी करने लगी हैं बार्बरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बार्बरा तलाकशुदा हैं और उनकी एक 8 साल की बेटी भी है. वो उसे लेकर इंडिया आई हैं. शादाब उन्हें और उनकी बेटी को भी अपनाने को तैयार है. वहीं बार्बरा भी शादाब के घर के काम में उसका हाथ बंटाने लगी हैं. वो दस्ताने पहनकर गोबर उठाती हैं और झाड़ू से घर की सफ़ाई भी करती हैं. उन्हें भारत में रहना रास आ रहा है, लेकिन वो जल्द ही अपने देश पौलैंड लौट जाएंगी.
पुलिस भी है निश्चिंत
उन्होंने शादाब को वहां पर स्थायी नौकरी करने लिए भी राज़ी कर लिया है. शादी के बाद बार्बरा और शादाब वहीं सेटल होने का प्लान बना रहे हैं. वहीं जब इस बारे में राज्य पुलिस को पता चला, तो उन्होंने भी तफ्तीश की. झारखंड पुलिस ने उनका वीज़ा देखा और उनकी यात्रा सही पाया. इसलिए यहां सीमा हैदर जैसे घुसपैठ या फिर जासूसी के एंगल से छानबीन करने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही विदेश लौट जाएंगी. हमारी तरफ से इन दोनों को शादी की एडवांस में शुभकामनाएं.