Kerala Man Farmer Video : जब भी हम आमतौर पर किसान शब्द सुनते हैं, तो हमारे दिमाग़ में सबसे पहले आर्थिक रूप से कमज़ोर और पुराने कपड़े पहनकर खेतों में काम करने वाले इंसान की छवि सामने आती है. शायद ऐसा इसलिए है, क्योंकि अक्सर हम देश में किसान की कठिनाइयों को सुनते आए हैं. जिसमें कभी अचानक बदलते मौसम तो कभी फसलों का दाम सही ना मिल पाने पर वो क़र्ज़ में डूब जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चा गोद में लेकर ई-रिक्शा चलाती मां का वीडियो वायरल, लोग बोले ‘वीडियो बनाने से अच्छा कोई मदद करो’
हालांकि, अब समय बदल चुका है. आजकल नई पीढ़ी के युवा भी कृषि को अपने करियर के रूप में चुनने लगे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी एक किसान का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो ट्रैक्टर नहीं अपनी ऑडी कार चला कर आता है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, ये वीडियो केरल (Kerala) के किसान सुजीत एसपी (Sujeet SP) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वो Variety Farmer’ के नाम से एक इंस्टा पेज है. वायरल हो रहे वीडियो में लग्ज़री ऑडी कार में सब्ज़ी बेचने आए हैं. इस वीडियो में वो अपनी गाड़ी से नीचे उतरते हुए दिख रहे हैं. बाद में वो ऑटोरिक्शा से चौराहे पर पहुंचते हैं. फिर वो सड़क के किनारे प्लास्टिक शीट बिछाकर उस पर पालक फैला देते हैं. इसके वीडियो का कैप्शन सुजीत ने मलयालम में लिखा है. इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन
सुजीत के इस वीडियो पर सैंकड़ों लोगों के कमेंट्स और रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “मैं कामना करता हूं कि सभी भारतीय किसान इसी तरह अच्छी तरह से आगे बढ़ें. ताज़ी सब्जियां उगाएं और बेचें. उनके लिए सम्मान.” दूसरे ने लिखा, ” हमें इस तरह ही खेती का व्यापार करना चाहिए.” देखिए इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन.
कौन है वायरल हो रहा ये किसान?
सुजीत एसपी केरल के अलापुज्जा रहने वाले हैं और वहां के मशहूर किसान हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और अपने वीडियोज़ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, वो ख़ुद को एक एग्री कंसल्टेंट भी बताते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 205K फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर भी उनके 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. जो कार उनके वीडियो में दिख रही है, वो ऑडी ए4 है. इस कार की क़ीमत 44 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कांवड़ियों का डांस वीडियो Viral, भोले बाबा के गानों पर जमकर नाचते दिखे यात्री