Who Is Cigarette Wale Baba In Lucknow: ख़ुशहाल शादीशुदा जीवन हर कपल चाहता है. मगर हर किसीको रिलेशनशिप प्रोब्लम से जूझना ही पड़ता है. इसलिए लोग इसके लिए कई तरह के समाधान खोजते हैं. कोई रिलेशनशिप एक्सपर्ट से सलाह लेता है तो कोई बाबा के पास भी जाकर उपाय खोजता है. मगर लखनऊ में एक ऐसे पूजा स्थल का पता चला है जहां लोग अपने रिश्तों की समस्याओं के निदान के लिए जाते हैं. और ये जगह ‘सिगरेट वाले बाबा’ नाम से लखनऊ में फ़ेमस है. यहां कपल अपने रिलेशनशिप की फ़रियाद लेकर जाते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं, आखिर इस मंदिर की कहानी क्या है-

ये भी पढ़ें: ऐसी भक्ति कहीं देखी है? इस भक्त ने पैदल ही कर लिए 12 ज्योतिर्लिंग के साथ 52000 मंदिरों के दर्शन

आइए बताते हैं कौन हैं लखनऊ के सिगरेट वाले बाबा (Who Is Cigarette Wale Baba In Lucknow)-

Who is Cigarette Wale Baba

इतिहासकार रवि भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैप्टन फ्रेडरिक वेल्स (Captain Frederick Wells) ब्रिटिश सेना में कैप्टन थे. 21 मार्च (1858) में ब्रिटिश और अवध के स्वतंत्रता सेनानियों के बीच भयानक युद्ध हुआ था. जहां ब्रिटिश सेना तो जीत गई, लेकिन कैप्टन फ्रेडरिक वेल्स युद्ध में मारे गए. जिसके बाद उनकी कब्र वहीं बना दी गई. कैप्टन को सिगरेट बहुत पसंद थी, इसीलिए लोग उन्हें सिगरेट ऑफर करते हैं.

इस मंदिर की मान्यता है जो भी कपल इस मंदिर में अपनी रिलेशनशिप की दिक्कतें लेकर आता है, उसकी सारी दिक्कतें ख़त्म हो जाती है और केवल 6 महीने में कपल की शादी भी हो जाती है. ये सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये सच है. लोगों का मानना है कि इस मंदिर में केवल एक सिगरेट जलानी है और बस आपका काम हो जाएगा.

इस स्थान की देखभाल मिश्रीलाल करते हैं और यहां लोग कैप्टन साहिब यानी ‘सिगरेट वाले बाबा’ की पूजा करते हैं. कहते हैं, ये बाबा लोगों को मिलाने के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. जब भी कपल परेशान होता है और अगर वो यहां आ जाए, तो जादू से सब कुछ ठीक हो जाता है.

सिर्फ़ सिगरेट ही नहीं लेकिन श्रद्धालु बाबा के लिए शराब और मीट भी लेकर आते हैं. साथ ही मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को वापस इस मंदिर में भी आना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: मंदिर में नहीं मिला प्रवेश तो पूरे शरीर पर गुदवा लिया ‘राम’, दिलचस्प है ‘रामनामी समुदाय’ की कहानी