Who Is Virat Kohli’s Childhood Friend: बचपन की दोस्ती हम सबके लिए बहुत यादगार होती है. जहां उस इंसान ने हमारे सारे उतार-चढ़ाव देखे होते हैं. क्रिकेटर विराट कोहली की अपने दोस्त के साथ भी कुछ ऐसा ही रिश्ता है. जिसने विराट को संघर्ष के दिनों से देखा है. उन्होंने उन्हें ‘चीकू’ से वर्ल्ड सेंसेशन स्टार विराट कोहली बनते हुए देखा है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके दोस्त शलज सोंधी (Shalaj Sondhi) के बारे में और विराट की खट्ठी-मीठी शरारतों के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें: परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद

आइए बताते कौन हैं क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के दोस्त शलज सोंधी-

https://www.instagram.com/p/BwulHc5jfa2/

Shalaj Sondhi Virat Kohli’s Childhood Friend-

विराट कोहली ने 9 साल की उम्र में क्रिकेट को अपना फुल-टाइम करियर बनाने का निर्णय ले लिया था. वो 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में भर्ती हो गए, जब उनके पिता को उनमें प्रतिभा दिखी. लेकिन, उनकी संघर्ष की कहानी भी आसान नहीं थी. ऐसा उनके दोस्त ने बताया. वैसे तो दोस्तों का जीवन में बहुत महत्त्व होता है. क्योंकि परिवार के बाद दोस्त ही होता है, जिन्होंने सब कुछ देखा होता है.

विराट की ज़िन्दगी में उनका बचपन का दोस्त शलज सोंधी (Shalaj Sondhi) था. जो विराट के साथ क्रिकेट खेलते थे. आज वो बहुत ही पॉपुलर इंडियन फ़िटनेस इन्फ्लुएंसर हैं. उनकी दोस्ती विराट के साथ आज तक कायम है. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) ने ऑफ़िशियल पेज पर विराट कोहली के दोस्त शलज का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने विराट की बचपन की शरारतों के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि वो और विराट एक साथ मिलकर क्रॉस-कंट्री रेस नामक एक गेम खेलते थे. उसमें वो हमेशा चीटिंग करते थे.

उन्होंने वीडियो में बताया कि क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान रेस में जीतने के लिए चीकू हमेशा दूधवाले की मदद लेकर जल्दी पहुंच जाते थे. शलज ने अपनी सालों पुरानी स्लैम बुक में विराट कोहली की एंट्री भी दिखाई थी. देखिए तस्वीर-

https://www.instagram.com/p/CDjcA59jiXA/?hl=en

उनकी दोस्ती विराट के साथ यूंही बनी रहे.

ये भी पढ़िए: क्रिकेट से संन्यास के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी, इन 3 जगहों से सालाना कमा रहे हैं करोड़ों रुपये