(Commonwealth Games 2022)– कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आरंभ 28 जुलाई से हो चुका है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम (Birmingham) में हो रहा है. जहां भारत से कुल 215 एथलीट कॉमनवेल्थ गेम्स के इवेंट के लिए क्वालीफ़ाई हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022: आज से ‘कॉमनवेल्थ गेम्स’ का आगाज़, जानिए कब खेले जायेंगे भारत के मैच
चलिए देखते हैं कौनसे प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल हैं (Commonwealth Games 2022)
1- मेन्स रेस वॉकिंग (Men)- संदीप कुमार
2- बैडमिंटन (Men)- श्रीकांत किदम्बी
3- बैडमिंटन (Women)- पी.वी सिंधु
4- बॉक्सिंग (Men)- अमित पंघाल
5- बॉक्सिंग (Women)- लवलीन बोरगोहेन और निखत ज़रीन
6- साइकिलिंग (Men)- एसो अल्बेन
7- टेबल टेनिस (Women)- मनिका बत्रा
8- टेबल टेनिस (Men)- शरत कमल
9- रेसलिंग (Men)- रवि कुमार दाहिया और बजरंग पूनिया
10- रेसलिंग (Women)- साक्षी मलिक और दिव्या काकरन
11- स्क्वैश (Men)- सौरव घोषाल
12- स्क्वैश (Women)- जोशना चिनप्पा
13- स्विमिंग (Men)- साजन प्रकाश
14- वेटलिफ़्टिंग (Women)- साइखोम मीराबाई चानू
15- वेटलिफ़्टिंग (Men)- गुरदीप सिंह
16- जिम्नास्टिक (Female)- प्रणति नायक
17- जिम्नास्टिक (Male)- सत्यजीत मंडल