Education Details Of Debut Indian Cricketers in WC 2023: विश्व कप (ICC Men’s World Cup 2023) में इस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत से नए टैलेंट देखने को मिल रहे हैं. जिन्होंने डेब्यू करते ही कमाल का प्रदर्शन किया है. चाहे वो ‘शुभमन गिल’ की पारी हो या फिर मोहम्मद सिराज की डेडली गेंदबाज़ी. इन प्लेयर्स ने साबित कर दिया कि ये भी किसी से कम नहीं है. वहीं अगर हम इनके शिक्षा के बारे में बात करें, तो ये खिलाड़ी भी अच्छे पढ़े-लिखे हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन डेब्यू किये खिलाड़ियों की एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: जानिए इस विश्व कप में डेब्यू किये भारतीय खिलाड़ियों की Net Worth कितनी है
1- शुभमन गिल (Shubman Gill)
भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले 24 वर्षीय शुभमन गिल टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. ‘ग्रेड B’ प्लेयर शुभमन गिल पंजाब के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपनी शिक्षा ‘मानव मंगल स्मार्ट स्कूल (पंजाब) से पूरी की थी. उन्होंने सिर्फ़ 12th तक ही पढ़ाई की है. अंडर-19 में क्रिकेट खेलने की वजह से उन्होंने अपना सारा ध्यान क्रिकेट की ओर लगा दिया.
2- ईशान किशन (Ishan Kishan)
25 वर्षीय ईशान किशन का भारतीय क्रिकेट टीम में प्लेइंग रोल ‘विकेटकीपर बल्लेबाज़’ का है. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान ‘ग्रेड C’ प्लेयर हैं. बता दें कि ईशान किशन का असली नाम ‘ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन’ है. जो रहने वाले पटना के हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना से पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने कॉमर्स कॉलेज (पटना) से अपनी डिग्री हासिल की.
3- मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)
29 वर्षीय मोहम्मद सिराज का भारतीय क्रिकेट टीम में प्लेयिंग रोल ‘गेंदबाज़’ है. BCCI रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद ‘ग्रेड B’ प्लेयर हैं. हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद सिर्फ़ 12th पास हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी स्कूलिंग सफ़ा जूनियर कॉलेज से पूरी की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके भाई ने इंजीनियरिंग पूरी की है, लेकिन वो क्रिकेट खेलना चाहते थे.
4- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
32 वर्षीय शेडूल ठाकुर भारतीय क्रिकेट टीम ‘ग्रेड C’ में गेंदबाज़ हैं. शार्दुल पालघर (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी एजुकेशन आनंद आश्रम कॉन्वेंट हाई स्कूल (पालघर) से पूरी की थी. उन्होंने केवल 12th क्लास तक ही पढ़ाई की है. क्रिकेट में दिलचस्पी के कारण उन्हें कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
5- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
28 वर्षीय श्रेयस भारतीय क्रिकेट टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, जिनका जन्म चेम्बूर में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल से पूरी की थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन मुंबई के फ़ेमस RA Podar College Of Commerce And Economics से पूरी की.
6- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज़ हैं. ‘ग्रेड B’ प्लेयर सूर्यकुमार मुंबई के रहने वाले हैं. जिन्होंने Atomic Energy Central School से अपनी स्कूलिंग पूरी की थी. 12th पास करने के बाद Pillai College Of Arts And Commerce से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी.
ये भी पढ़ें: World Cup के मैचों से पहले आखिर क्या खाती-पीती है भारतीय टीम? यहां जान लो इसका जवाब