Most Expensive Watches Worn By Indian Cricketers: इंडियन क्रिकेटर्स ताबड़तोड़ कमाई करते हैं. फिर चाहें वो क्रिकेट खेल कर हो या फिर ब्रांड एंडोर्स के ज़रिए. टीम इंडिया के कुछ प्लेयर तो अरबपति बन चुके हैं. अब पैसा हचक के आ रहा है तो खर्चा भी हौक के ही होगा. दाल-रोटी पर तो इतना पैसा उड़ेगा नहीं, इसलिए हमारे खिलाड़ी लग्ज़री आइटम पर पैसों की बारिश कर डालते हैं. घड़ी भी एक ऐसा ही लग्ज़री आइटम है, जो हमारे भारतीय क्रिकेटर्स को पसंद है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से लेकर धोनी (MS Dhoni) तक महंगी घड़ियों के शौक़ीन हैं. (Indian Cricketers Expensive Watch)

ऐसे में आज हम कुछ महंगी घड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आपको भारतीय क्रिकेटर्स की कलाइयों पर नज़र आती है.

Most Expensive Watches Worn By Indian Cricketers

1. विराट कोहली

कोहली की कलाई पर आपको Rolex Daytona सजी नज़र आएगी. इसका डिज़ाइन बेहद एलिगेंट है. इसमें एक टेकीमेट्रिक स्केल के साथ बेज़ेल है, जो एवरेज स्पीड को मापने के काम आता है. घड़ी की क़ीमत क़रीब 8,60,700 रुपये है.

2. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या के पास भी कई लग्ज़री घड़ियां हैं. हार्दिक के पास ‘Patek Philippe’ की Rose Gold Nautilus घड़ी है. इसकी क़ीमत क़रीब 2.7 करोड़ रुपये है.

3. महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल के पास भी बेहद महंगी घड़ी है. उनके पास Panerai Radiomir California है, जिसकी क़ीमत लगभग 9.25 लाख रुपये है.

4. क्रुणाल पांड्या

हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या को भी महंगी घड़ियों का शौक़ है. उनके पास Rolex Cosmograph Daytona Rainbow Yellow Gold Oyster है, जिसकी क़ीमत क़रीब 90 लाख रुपये है.

5. केएल राहुल

केएल के पास सिल्वर कलर की Patek Philippe Nautilus है, जिसकी क़ीमत 37.5 लाख रुपये है.

6. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को Hublot घड़ियां काफ़ी पसंद हैं. मगर उनके पास इस स्विस ब्रांड के अलावा ol Rolex भी है. रोलेक्स स्काई-ड्वेलर की क़ामत क़रीब 10.7 लाख रुपये है. आमतौर पर ये सफ़ेद या नीले डायल के साथ आती है, लेकिन रोहित के पास स्पेशल ब्लैक डायल है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट