भारतीय क्रिकेटर्स बहुत पैसा छापते हैं. जब से IPL आया है, तब से तो क्रिकेटर्स पर रुपयों की बारिश ही होने लगी है. हर दूसरा-तीसरा विज्ञापन करते आपको क्रिकेटर्स ही दिखते हैं. धोनी-कोहली जैसे प्लेयर्स तो ब्रांड एंडोर्स कर-कर के अरबपति बन चुके हैं. (Indian Cricketers Who Own Private Jets)
इन क्रिकेटर्स की लाइफ़स्टाइल में आपको इनके पैसों की झलक देखने को भी मिल जाती है. महंगे घर, लग्ज़ीरियस कारें, लाखों के कपड़े-घड़ियां और यहां तक कि प्राइवेट जेट्स भी. जी हां, ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके पास अपने प्राइवेट जेट हैं.
तो चलिए जानते हैं, कौन हैं ये क्रिकेटर्स और इनके प्राइवेट जेट की क़ीमत कितनी है- (Kohli Dhoni Have Their Own Private Jet)
1. विराट कोहली
विराट कोहली के पास अपना एक प्राइवेट जेट है. पत्नी अनुष्का शर्मा और कोहली की जेट के साथ तस्वीर भी वायरल हो चुकी है. ये फ़ोटो उस वक्त की है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली के इस जेट की कीमत क़़रीब 120 करोड़ रुपये है.
2. महेंद्र सिंह धोनी
कैप्टन कूल के पास सिर्फ़ महंगी बाइक्स ही नहीं, बल्क़ि प्राइवेट जेट भई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के प्राइवेट जेट की कीमत क़रीब 110 करोड़ रुपये है. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं.
3. कपिल देव
कपिल देव के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव के प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 110 करोड़ रुपए है.
4. सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं, जिसकी क़ीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ साल 2016 में उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वो एक प्राइवेट जेट में साथ थे.
5. हार्दिक पांड्या
अक्सर अपनी लाइफ़स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास भी प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है.
बताओ यहां प्लेन में नहीं बैठ पाते और ये लोग प्राइवेट जेट लिए घूम रहे. आख़िर कब तक सिर्फ़ अपने सपने ही हवा में उड़ेंगे यार?
ये भी पढ़ें: धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या तक, बेहद महंगी घड़ियों के शौक़ीन हैं ये 6 भारतीय क्रिकेटर