Superfans of World Cricket: क्रिकेट की शुरुआत बेशक अंग्रेज़ों ने की हो, लेकिन आज भारत इस पर एकछत्र राज करता है. गावस्कर, कपिल, सचिन, कुंबले, द्रविड़, गांगुली, धोनी और विराट वो भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने शानदार खेल से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट प्रेमी देश है. हमारे यहां क्रिकेट को धर्म की तरह और खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है. क्रिकेट का क्रेज़ केवल भारत में ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश समेत क्रिकेट खेलने वाले कई देशों में भी देखा जाता है.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर वो कौन सी वजह थी जिसने ‘सुधीर’ को बनाया भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा फ़ैन

gettyimages

दुनिया के हर देश की क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए उनके करोड़ों फ़ैंस हैं, लेकिन इनमें से कुछ फ़ैंस ऐसे भी हैं, जो सुपरफ़ैंस (Superfans) के तौर पर काफ़ी मशहूर हैं. जिस तरह से बल्ला, गेंद के बिना अधूरा है, ठीक उसी तरह वर्ल्ड क्रिकेट भी इन सुपरफ़ैंस के बिना अधूरा है. ये ऐसे जबरा फ़ैंस रहे हैं, जो अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. आज हम आपको अलग-अलग देशों के इन्हीं जबरा फ़ैंस से मिलवाने जा रहे हैं.

gettyimages

1- चाचा क्रिकेट (पाकिस्तान)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस जबरा फ़ैन का असली नाम चौधरी अब्दुल जलील है, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें को चाचा क्रिकेट (Chacha Cricket) के नाम से जाना जाता है. उन्होंने सन 1969 में अपना पहला क्रिकेट मैच 19 साल की उम्र में देखा था. आज ‘चाचा क्रिकेट’ दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट फ़ैन भी माने जाते हैं.

gettyimages

2- अंकल पर्सी (श्रीलंका)

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज प्रशंसक पर्सी अबेसेकरा (Percy Abeysekara) का 30 अक्टूबर 2023 को लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष उम्र में निधन हो गया है. वो क्रिकेट जगत में ‘अंकल पर्सी’ के नाम से मशहूर थे. श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज लहराकर दुनियाभर के क्रिकेट स्टेडियम में अपने रंग-बिरेंगे कपड़ों से पहचाने जाने वाले ‘अंकल पर्सी’ ने 1979 विश्व कप से श्रीलंकन टीम की हौसला-अफ़जाई शुरू की थी. इसके बाद उन्हें लगभग सभी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों में देखा गया.

islandcricket

3- सुधीर (भारत)

भारतीय क्रिकेट के सुपरफ़ैंन सुधीर कुमार चौधरी (Sudhir Kumar Chaudhary) के चाहने वालों में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी शामिल हैं. उन्होंने अपना पहला मैच साल 2007 में देखा था. सुधीर जैसा फ़ैन न कभी था, न कोई है और न कभी होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सुधीर खाते-पीते, सोते-जागते बस भारतीय क्रिकेट के बारे में ही सोचते हैं. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि सुधीर की रगों में ‘ख़ून’ की जगह ‘क्रिकेट’ दौड़ता है.

hindustantimes

4- शोएब अली बुखारी (बांग्लादेश)

बांग्लादेशी टीम सुपरफ़ैंन शोएब अली बुखारी (Shoaib Ali Bukhari) भी काफ़ी मशहूर हैं. बुखारी को आपने बाघ-थीम वाले बॉडी पेंट के साथ बांग्लादेश के मैचों में भाग लेते हुए देखा होगा. वो पेशे से मोटर मैकेनिक हैं और उनके पिता एक मस्जिद में इमाम हैं. शोएब अली बुखारी पिछले 1 दशक से बांग्लादेश की क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिए कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. बांग्लादेश के क्रिकेटर उन्हें ‘टाइगर’ कहते हैं.

indiatoday

5- शिकागो चाचा (पाकिस्तान)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक और सुपरफ़ैन हैं, जो शिकागो चाचा (Chicago Chacha) के नाम से मशहूर हैं. लेकिन उनका असल नाम चाचा बशीर (Chacha Bashir) है. वो केवल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ही नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी जबरा वाले फ़ैंस हैं. शिकागो चाचा इन दिनों भारत में वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम को चीयर्स करने पहुंचे हुए हैं.

geo

6- बार्मी आर्मी (इंग्लैंड)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सपोर्टर बार्मी आर्मी (Barmy Army) भी काफ़ी मशहूर है. अपनी टीम को सपोर्ट करना हो या फिर विपक्षी टीम को ट्रोल करना, बार्मी आर्मी के मेंबर्स स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. बार्मी आर्मी लाखों क्रेज़ी क्रिकेट फ़ैंस हैं.

hindustantimes

ये भी पढ़िए: World Cup 2023: जानिए ‘वर्ल्ड कप’ में खेल रही इन 10 टीमों के कप्तान कितनी सैलरी लेते हैं