Pakistani Cricket Team Grand Welcome In India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी भारत (India) में ज़ोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली सभी टीम्स भारत आना शुरू हो गई हैं. इसमें सबसे ज़्यादा जिस मैच का दर्शकों को इंतज़ार है, वो है भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India Vs Pakistan) . इसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) ख़िलाड़ी भारत भी आ गए हैं. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये पहली बार है, जब पाकिस्तान ख़िलाड़ी भारत आए हैं.

twitter

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: अगर पाकिस्तान ‘वर्ल्ड कप’ खेलने भारत नहीं आया, तो उसे होगा इतने अरब का नुक्सान

बाबर आजम की अगुवाई में टीम हैदराबाद पहुंची. सभी ख़िलाड़ी बुधवार की शाम को राजीव गांधी एयरपोर्ट पर आए, जहां पाकिस्तानी टीम का जमकर स्वागत हुआ. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

पाकिस्तानी टीम का ज़ोरों-शोरों से हुआ स्वागत

जैसे ही पाकिस्तानी टीम हैदराबाद पहुंची, क्रिकेटर्स का ज़ोरदार स्वागत किया. उनके वेलकम के लिए भारी संख्या में फैंस की भीड़ जमा थी. साथ ही कई खिलाड़ियों ने भी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. इसके अलावा होटल पहुंचने पर भी पाकिस्तानी टीम का ग्रैंड तरीक़े से स्वागत किया गया. साथ ही उनको शॉल दी गई. एक होटल स्टाफ़ हाथ में ऑल द बेस्ट चैंपियंस का पोस्टर भी लेकर खड़ा हुआ था.

पाकिस्तानियों का आया चौंकाने वाला रिएक्शन

पाकिस्तानी टीम के भारत में ग्रैंड वेलकम के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिस पर पाकिस्तानियों का रिएक्शन आया है. उनके पेट में ये बात पच नहीं रही है कि भारत में उनकी इस क़दर मेहमाननवाज़ी हुई है. सोशल मीडिया पर ज़्यादातर पाकिस्तानी भारत को शुक्रिया अदा कर रहे हैं. यहां देख लो रिएक्शंस.

https://twitter.com/statpad_R/status/1707117686461731125
https://twitter.com/SaadIrfan258/status/1707068743522697427
https://twitter.com/aestheticGaly/status/1707096839722238082

किस दिन से शुरू हैं पाकिस्तान के मैच?

पाकिस्तान के प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर से शुरू हैं. इस दिन हैदराबाद में टीम की भिड़ंत न्यूज़ीलैंड (New Zealand) से होगी. इसके बाद इसी मैदान पर 3 अक्टूबर को पाकिस्तानी टीम का ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मुक़ाबला है. वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान के पहले दो मैच भी इसी मैदान पर होंगे. पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ है, वहीं 10 अक्टूबर को पाकिस्तानी टीम का श्रीलंका (Sri Lanka) से मुक़ाबला होना है.

twitter

ये भी पढ़ें: आख़िर कौन है पाकिस्तान की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ एरिका रॉबिन, जानिए क्यों मुसीबत में पड़ गई हैं