Prithvi Shaw Selfie Controversy: मुंबई के एक फ़ाइव स्टार होटल में सेल्फ़ी को लेकर छिड़े विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने सोशल इंफ्लूयेंसर सपना गिल और उनके दोस्तों पर मारपीट, धमकाने और वसूली का आरोप लगाया है. इसके जवाब में सपना गिल ने भी पृथ्वी शॉ पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है. पृथ्वी शॉ की कंप्लेन के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में सपना गिल समेत उनके 8 दोस्तों को गिरफ़्तार कर लिया है.

latestly

इस मामले में गुरुवार को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दोस्त आशीष यादव की तरफ़ से FIR भी कराई गई थी. इसके बाद ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल समेत 8 आरोपियों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने सपना गिल को गिरफ़्तार कर उनका मेडिकल भी कराया. शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इस घटना का वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सोशल इंफ्लूयेंसर सपना गिल (Sapna Gill) मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पृथ्वी शॉ हाथ में बेस बॉल स्टिक दिखाई दे रही है और उनकी सपना गिल से हाथापाई भी होती दिख रही है. वीडियो में पृथ्वी शॉ परेशान नज़र आ रहे हैं. वीडियो सपना गिल के दोस्त ने बनाया है.

क्या है पूरा मामला?

घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ एक फ़ाइव होटल में डिनर करने गए थे. इस दौरान होटल में मौजूद सोशल इंफ्लूयेंसर सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर पृथ्वी शॉ से सेल्फ़ी खिंचवानी चाही और पृथ्वी ने उनके साथ सेल्फ़ी खिंचा ली. लेकिन कुछ देर सपना गिल अपने कुछ और दोस्तों को लेकर पृथ्वी शॉ के पास जा पहुंची और और सेल्फ़ी की मांग करने लगीं. इस बार पृथ्वी ने उन्हें मना कर दिया क्योंकि वो तब खाना खा रहे थे. इसके बाद पृथ्वी ने होटल मैनेजर को बुलाकर उन्हें बाहर करा दिया.

गाड़ी पर कर दिया हमला

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के वकील के मुताबिक़, पृथ्वी के दोबारा सेल्फ़ी देने से इंकार करने के बाद से भड़के सपना गिल और उनके दोस्तों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया. और वो होटल के बाहर पृथ्वी शॉ के आने का इंतज़ार करने लगे. पृथ्वी शॉ जैसे ही अपने फ़्रेंड के साथ होटल से बाहर निकले हाथों में बेस बॉल बैट थामे 8 लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद वो किसी तरह वहां से निकल गये, लेकिन आरोपी उनकी कार का पीछा करने लगे और एक रेड लाइट पर इन आरोपियों ने पृथ्वी शॉ की कार पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी विंड शिल्ड टूट गई.

https

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के वकील के मुताबिक़, आरोपियों ने इस दौरान उनसे 50 हज़ार रुपये एंठने की कोशिश भी की थी. सोशल इंफ्लूयेंसर सपना गिल ने पृथ्वी से कहा कि अगर वो रुपये नहीं देंगे तो उन्हें झूठे केस में फ़ंसा देगी.