पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 23 जून 2023 को नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है. चेन्नई सुपरकिंग्स के इस पूर्व दिग्गज ने अपने इस रेस्टोरेंट का नाम Raina SR रखा है. एम्सटर्डम में ये भारतीय व्यंजन (Indian Cuisine) परोसने वाला अपने आप में एक ख़ास तरह का रेस्टोरेंट है. केवल सुरेश रैना ही नहीं उनसे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स रेस्टोरेंट बिज़नेस में हाथ आजमा चुके हैं.

ये भी पढ़िए: वो 4 भारतीय क्रिकेटर जिनके पास है ख़ुद का प्राइवेट जेट, करोड़ों में है इनकी क़ीमत

Curlytales

चलिए आज आपको उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बता देते हैं जिनके ख़ुद के लग्ज़री रेस्टोरेंट्स हैं

1- कपिल देव (Elevens)

सन 1983 में भारत को ‘वर्ल्ड कप’ दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का पटना में Elevens नाम का रेस्टोरेंट है. इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. ये रेस्टोरेंट विभिन्न प्रकार के भारतीय, पैन-एशियाई और कॉन्टिनेंटल व्यंजन परोसता है.

suvidhasearch

2- सचिन तेंदुलकर (Sachin’s)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी Sachin’s नाम के 2 शानदार रेस्टोरेंट मालिक हैं. ये रेस्टोरेंट मुंबई और बैंगलुरु में स्थित हैं. इसके अलावा उनका मुंबई में Tendulkar’s नाम का एक रेस्टोरेंट भी हुआ करता था, लेकिन ये ज़्यादा चल नहीं सका और उसे बंद करना पड़ा.

zomato

3- जहीर ख़ान (Dine Fine)

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जहीर ख़ान (Zahir Khan) अपने ज़माने में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हुआ करते थे. जहीर का पुणे में Dine Fine And Toss Sports Lounge नाम का एक रेस्टोरेंट है. इसकी शुरुआत साल 2013 में की थी. ये ‘ज़हीर ख़ान हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड’ का पहला रेस्टोरेंट है.

cricfit

4- विराट कोहली (NUEVA)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का दिल्ली में NUEVA नाम से एक लग्ज़री रेस्टोरेंट है. दिल्ली के आरके पुरम में स्थित विराट के इस शाकाहारी रेस्टोरेंट के कई व्यंजनों को ख़ुद अपने स्वाद के अनुसार कस्टमाइज़ किए हैं. इसके अलावा वो One8 Commune नाम की रेस्टोरेंट चैन में भी पार्टनरशिप में है.

ibtimes

5- रवींद्र जडेजा (Jaddu’s Food Field)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का राजकोट में Jaddu’s Food Field नाम का रेस्टोरेंट है. जडेजा 12 दिसंबर 2012 कोइसकी शुरुआत की थी. ये रेस्टोरेंट इंडियन, मैक्सिकन, चायनीज़, थाई, कॉन्टिनेंटल और पंजाबी व्यंजनों के लिए मशहूर है.

thehindu

ये भी पढ़ें: 80 करोड़ का घर और 9 लाख की घड़ी! कुछ इसी तरह की महंगी चीज़ों का शौक़ रखते हैं विराट कोहली