Vijay Hazare Trophy: एक तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जहां सूर्य कुमार यादव अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी से चर्चा में बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर भारत के घरेलू क्रिकेट में भी एक बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबकी नींद उड़ा दी है. एक ओवर में सात छक्के और बिना आउट हुए दोहरा शतक बनाया है. ऐसे में इस क्रिकेटर के बारे में जानना तो बनता है.

ruturaj gaikwad vijay hazare trophy
zeenews

वो हैं महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जिन्होंने आज एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की.

ruturaj gaikwad vijay hazare trophy
news18

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी का ये क्वार्टर फ़ाइनल मैच है जो आज महाराष्ट्र और यूपी के बीच खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो रहे इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के वो 8 असाधारण शॉट्स जिन्होंने मॉर्डन क्रिकेट को यूनीक बना दिया

ऐसे मारे लगातार 7 छक्के


कप्तान ऋतुराज ने यूपी के बॉलर्स पर कहर बरपाते हुए धाकड़ बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया. उन्होंने 49वां ओवर करने आए बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह की बखिया उधेड़ दी. इस ओवर में ऋतुराज ने शिवा सिंह की हरेक बॉल पर सिक्स जड़ा. 4 छक्के खाने के बाद शिवा सिंह ने पांचवी गेंद नो बॉल डाल दी. इस पर भी ऋतुराज ने छक्का लगाया. इस तरह ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के और नोबेल सहित कुल 43 रन बटोरे.

इन दिग्गज़ों को छोड़ा पीछे

ruturaj gaikwad vijay hazare trophy
Scroll.in

ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट-A क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए. एक ओवर में सात छक्के लगाने के बाद ऋतुराज ने युवराज सिंह, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, कीरोन पोलार्ड, सर गैरी सोबर्स, रॉस व्हाइटली, हज़रतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और थिसारा परेरा जैसे दिग्गज़ बल्लेबाज़ को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों के अंधविश्वास के वो 8 अजीबो-ग़रीब क़िस्से, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे

IPL में इस टीम से खेलते हैं

ruturaj gaikwad
Twitter

ऋतुराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ़ नाबाद दोहरा जड़ दिया. उन्होंने 159 गेंदों में 16 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 220 रन बनाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाज़ी करते दिखाई देते हैं. वो एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाज़ी कर चुके हैं.