चाहे ऑन फ़ील्ड हो या ऑफ़ फ़ील्ड, लेजेंड्री क्रिकेटर MS धोनी (MS Dhoni) के फैन्स उन पर ख़ूब प्यार लुटाते नज़र आते हैं. धोनी सिर्फ़ एक बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सन ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उनके पूर्व भारतीय टीममेट वसीम ज़ाफ़र (Wasim Jaffer) ने उनके बारे में एक कहानी शेयर की, जो इस बात का संकेत देती है कि वो कितने दयालु और ज़मीन से जुड़े इंसान हैं.
आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के वो 8 क्रिकेटिंग फ़ैसले, जिन्होंने फ़ैंस व क्रिकेट एक्सपर्ट्स को कर दिया था हैरान
वसीम ज़ाफ़र का लेटेस्ट इंटरव्यू
दरअसल, हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में वसीम ज़ाफ़र ने धोनी के क्रिकेट में शुरुआती दिनों के बारे में बात की है. उस दौरान वो एक नामी प्लेयर नहीं थे और उनके इस खेल में स्ट्रगल के दिन ख़त्म नहीं हुए थे. धोनी ने अपनी रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी और वो एक सक्सेसफुल क्रिकेटर बनने की तरफ़ फ़ोकस कर रहे थे.
उस समय के दौरान ज़ाफ़र और उनकी पत्नी और दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी धोनी के साथ पीछे वाली लाइन में बैठते थे. धोनी उस दौरान ज़फ़र की पत्नी से काफ़ी बातचीत किया करते थे, क्योंकि अक्सर उनकी सीट पास होती थी. उस दौरान धोनी अपने क्रिकेट के प्रति विनम्र महत्वकांक्षाओं और अपेक्षाओं को प्रकट करते थे. उन्हें अपने होमटाउन रांची से बेहद प्यार था और वो सिर्फ़ 30 लाख रुपए उस दौरान कमाना चाहते थे, जोकि जो उन्होंने आज अपने लिए कमाई है उस मुक़ाबले काफ़ी छोटी रक़म थी.
धोनी कमाना चाहते थे सिर्फ़ 30 लाख रुपए
ज़ाफ़र ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मुझे याद है उसने मेरी पत्नी से कहा था : ‘भाभी मुझे 30 लाख रुपए बनाने हैं. अगर मैंने 30 लाख बना लिए तो मैं आराम से रह सकता हूं.’” ज़ाफर ने ये भी ख़ुलासा किया कि धोनी कहते थे, ‘कुछ भी हो जाए, मैं रांची नहीं छोडूंगा.’ ज़ाफ़र ने धोनी के ज़मीन से जुड़े स्वभाव की तारीफ़ की, जिनके पास छोटे गोल्स और छोटे उद्देश्य थे. पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “उन्होंने अपनी प्रोसेस समय के साथ नहीं बदली. वो शांत रहे और कप्तान होने पर इतना अचीव करने के बावजूद, मुझे नहीं लगता उन्होंने अपनी अप्रोच बदली या अपने बात करने का या चीज़ों को देखने का नज़रिया बदला. मुझे लगता यही एक इंसान की महानता है.”
ये भी पढ़ें: क्रिकेट से संन्यास के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी, इन 3 जगहों से सालाना कमा रहे हैं करोड़ों रुपये
MS धोनी का करियर
एक बेहतरीन इंटरनेशनल करियर होने के बाद, धोनी ने साल 2020 में रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन वो अभी भी आईपीएल खेलते हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को गाइड किया और वो अब तक पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है.