FIFA World Cup 2022: कल हुए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना (Argentina) ने 36 साल बाद फ़ुटबॉल का विश्वकप जीतने का अपना सपना पूरा किया. ख़ास बात ये है कि इस मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ जिसमें बाज़ी अर्जेंटीना के नाम रही और फ़्रांस को मायूस होना पड़ा. इसके बाद अर्जेंटीना के मेसी हीरो बन गए हैं. खेल के मैदान के बाद सोशल मीडिया पर मेसी छाए हुए हैं.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब अर्जेंटीना के कप्तान Lionel Messi ट्रॉफ़ी लेने जा रहे थे तो उन्हें एक ख़ास तरह की पोशाक पहनाई गई. इसको लेकर आपत्ति जताई जा रही है. इसलिए चलिए हम जानते हैं कि ये पोशाक क्या है और क्यों उन्हें पहनाई गई ये बहुत से लोग जानना चाहते हैं.
सम्मान के रूप में पहनाई गई क़तर की पारंपरिक ड्रेस
Lionel Messi honoured with a black cloak called Bisht. In Arab tradition it is worn on special or prestigious occasions.
— Uzair Rizvi (@RizviUzair) December 18, 2022
Qatar simply acknowledged Messi’s win in their own tradition. #FIFAWorldCup #Argentina
pic.twitter.com/H5kZwfWLOP
ट्रॉफी लेने से पूर्व अमीर शेख़ तमीम बिन हमद अल थानी ने मेसी को एक काले रंग का लिबास ओढ़ाया था. वो क़तर की एक पारंपरिक पोशाक है जिसे बिश्ट (Bisht) कहा जाता है. ये अरब देश में रहने वाले लोगों की पारंपरिक ड्रेस है, जिसे किसी के सम्मान में पहनाया जाता है. ये कुछ वैसे ही है जैसे हमारे यहां साहित्य या अन्य किसी सम्मान समारोह में लोगों को शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया जाता है.
क़तर में अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मेसी को ये लिबास इस संदर्भ में पहनाया गया था. मेसी को जो बिश्ट पहनाया गया वो ब्लैक और गोल्डन कलर से बना था. इसे पहनकर ही उन्होंने FIFA वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी उठाई थी. इस लिबास को पहनाए जाने पर कुछ फ़ुटबॉल फ़ैंस हैरान दिखे तो कुछ ख़ुश.
बीबीसी के साथ बातचीत में क़तर टूर्नामेंट आयोजन समिति के महासचिव हसन अल थवाडी ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया, “ये एक आधिकारिक अवसर के लिए ड्रेस है और इसे समारोह के लिए पहना जाता है. यह मेसी की जीत के सम्मान में उन्हें पहनाया गया.”
उन्होंने बताया, “वर्ल्ड कप हमारे लिए अरब और मुस्लिम संस्कृति को दुनिया को दिखाने का अवसर था. ये क़तर के लिए नहीं था, ये एक क्षेत्र के उत्सव की ख़ुशी को दिखाता है.”
ये भी पढ़ें: जब जूतों की वजह से FIFA ने भारतीय फ़ुटबॉल टीम को कर दिया था बैन, जानिए आख़िर ऐसा क्यों हुआ
क्या होता है बिश्ट (What Is Bisht)
अरब देशों में पुरुष बिश्ट पहनते हैं. इसे शर्ट के ऊपर एक कोट की तरह पहना जाता है. ये एक तरह का लंबा लबादा होता जिसपर सुनहरी कढ़ाई भी की जाती है. आमतौर पर इसे मुलायम और लाइट वेट वाले कपड़े से तैयार किया जाता है. अरबी पुरुषों के बीच ये काफ़ी फ़ेमस है. इससे उन्हें रॉयल लुक मिलता है.
ये भी पढ़ें: Football History: जानिए फ़ुटबॉल को कैसे मिला ये नाम और कैसे हुई इस खेल की शुरुआत
किस अवसर पर पहनते हैं बिश्ट?
शादी और धार्मिक त्योहारों में बिश्ट को पहनने का अरब देशों में चलन है. हालांकि, सऊदी अरब में ये प्रथा है कि इसे कुछ महत्वपूर्ण लोग ही पहन सकते हैं जैसे गवर्नर, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, राजनेता, वैज्ञानिक और मस्जिद के इमाम.
क्या होती है इसकी क़ीमत?
बिश्ट में लगे मैटेरियल के हिसाब से उसकी क़ीमत आंकी जाती है. सामान्य रूप से ये पोशाक कम से कम 5000 रुपये में मिल जाती है और यदि इसमें चांदी या सोने की कढ़ाई की गई होती है तो उस हिसाब से इसकी क़ीमत बढ़ जाती है.