पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए होती है, उन पर नागरिकों की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी होती है. इतनी सारी ज़िम्मेदारियों के साथ भी पुलिसवाले अपनी जान पर खेल लोगों की जान बचाने से पीछे नहीं हटते. आज के इस आर्टिकल के ज़रिये हम उन पुलिस वालों को सैल्यूट करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी सतर्कता, सूझ-बूझ और साहस के दम पर कई नागरिकों की जान बचाई.
1. विनीता कुमारी
लखनऊ स्टेशन पर महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए गिर गई, जिसे ड्यूटी पर तैनात सतर्क कॉन्स्टेबल विनीता कुमारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित बचा लिया गया।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 23, 2021
आप से अनुरोध है की चलती हुई गाड़ी में चढ़ने-उतरने का प्रयास ना करें यह जानलेवा हो सकता है। pic.twitter.com/wLFF87yn0f
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन तभी उसका पैर फिसल गया और वो दरवाज़े के हैंडल को पकड़े हुए घिसटने लगी. वहीं खड़ी कॉन्स्टेबल विनीता कुमारी तुरंत एक्शन लेते हुए उसे पीछे खींच लिया और उसकी जान बचाई.
2. विक्रम

8 फ़रवरी 2021 की रात को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके कि एक बिल्डिंग में आग लग गई. पास ही मौजूद कॉन्स्टेबल विक्रम को इस बात का पता चला. वो एक छत से दूसरी छत पर होते हुए ऊपर पहुंचे और बुज़ुर्ग दंपति को आग का शिकार होने से बचाया.
3. योगेश हिरेमथ
Your Safety Is In Good Hands!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 4, 2021
PC Yogesh Hiremath was at Dahisar Railway Station when a young man almost fell in the platform gap while trying to board a moving train.
The alert officer managed to pull him out before anything untoward happened.#MumbaiFirst pic.twitter.com/1qFToEmceE
मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन पर एक चलती हुई लोकल ट्रेन में एक शख़्स चढ़ने की कोशिश में गिर पड़ा. वो ट्रैक पर गिरने ही वाला था कि वहीं मौजूद कॉन्स्टेबल योगेश हिरेमथ ने उन्हें मौत के मुंह में जाने से बचा लिया.
4. अमित कुमार

बेंगलुरू रेलवे डिविजन के यशवंतपुर रेलवे ट्रैक पर एक महिला चलती ट्रेन के आगे कूद जान देने वाली थीं. पास में ही मौजूद आरपीएफ़ कॉन्स्टेबल ने उनकी मंशा को भांप लिया और तुंरत एक्शन लेते हुए उसकी जान बचाई.
5. राजेश शुक्ला
Fireman Rajesh Shukla who rescued 11 persons today in #DelhiFire, is admitted at LNJP Hospital;says,”I want to appeal to all to convey right information about any fire incident at the earliest. We could’ve saved more lives today as well,if we had more information a little earlier pic.twitter.com/cauPbLpbTx
— ANI (@ANI) December 8, 2019
दिसंबर 2019 में दिल्ली के रानी झांसी रोड पर भीषण आग लग गई थी. तब फ़ायर फ़ाइटर राजेश शुक्ला ने अपनी जान पर खेल कर 11 लोगों की जान बचाई थी.
6. राजकमल मीणा

कॉन्स्टेबल राजकमल मीणा दिल्ली के ख्याला पुलिस थाने में तैनात हैं. वो बवाना इलाके में रेड डालने गए थे. बवाना नहर के पास ही कुछ बच्चे खेल रहे थे उनमें से एक नहर में डूबने लगा. राजकमल ने अपनी जान की परवाह किए बिना उस बच्चे की जान बचाई.
7. मंजू उपाध्याय

एक अवैध टॉवर को सील कर गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण का एक दस्ता ट्रक से लौट रहा था. तभी अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. पास बैठी कॉन्स्टेबल मंजू उपाध्याय ने सूझ-बूझ से काम लिया और ड्राइवर के हाथ से छूटे स्टेरिंग को संभाल ब्रेक लगाए. इस तरह उन्होंने 15-20 लोगों की जान बचाई.
8. मथुरा पुलिस
रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मथुरा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकाला गया । pic.twitter.com/fEYxBwipuQ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 19, 2020
यूपी के मथुरा में बने नए बस स्टैंड के एक अंडर पास में भारी बारिश से पानी भर गया. अगस्त 2020 में यात्रियों से भरी बस उसमें फंस गई. तब मथुरा पुलिस ने फ़ायर ब्रिगेड के साथ मिल कर गर्दन तक पानी में घुस कर यात्रियों की जान बचाई थी.
9. मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक छात्र ख़ुदकुशी करने जा रहा था. उसके सोशल मीडिया पोस्ट को देख मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम टीम अलर्ट हो गई. उन्होंने तुरंत एक्शन ले 12वीं के इस छात्र को तलाश किया और उसकी जान बचाई.
10. दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने एक 27 साल के व्यक्ति को सुसाइड करने से रोका. वो कुछ दिनों से हताशा भरे पोस्ट फ़ेसबुक पर शेयर कर रहा था. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से ट्रेस कर उसकी जान बचाई.
इनकी स्टोरी जानने के बाद आपका भी मन इन्हें सैल्यूट करने को करने लगा होगा. है ना?