कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे ज़रूरी है. इसके चलते कभी एक दूधवाला ग़ज़ब का जुगाड़ अपनाता है तो कभी केन्या का 9 साल का बच्चा लकड़ी से हैंडवॉश मशीन बना देता है. दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाए जा रहे हैं. अब एक बियर शॉप के मालिक ने शराब बेचने का नायाब जुगाड़ निकाला है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा. इसे देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी ख़ुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए.

india

सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा,

पिछले कुछ समय से लगातार चल रहे इस वीडियो में जो तरीक़ा अपनाया गया है वो, स्मार्ट है लेकिन क्रूड है, हालांकि, ये ‘कॉन्टेक्टलेस’ स्टोरफ़्रंट डिज़ाइन आज के दौर में बहुत ज़रूरी है.

इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुकान से लेकर थोड़ी दूरी तक एक मोटा पाइप लगा है. इसी पाइप के सहारे ग्राहक पहले पैसे लेता है और फिर अपना सामान लेता है.

कुछ लोगों ने इस शख़्स के जुगाड़ को सराहा तो कुछ लोगों ने कुछ सुझाव भी दिए. 

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 7,600 लाइक और 1,200 से बार अधिक रीट्वीट किया जा चुका है.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.