कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे ज़रूरी है. इसके चलते कभी एक दूधवाला ग़ज़ब का जुगाड़ अपनाता है तो कभी केन्या का 9 साल का बच्चा लकड़ी से हैंडवॉश मशीन बना देता है. दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाए जा रहे हैं. अब एक बियर शॉप के मालिक ने शराब बेचने का नायाब जुगाड़ निकाला है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा. इसे देखने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी ख़ुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए.

सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा,
पिछले कुछ समय से लगातार चल रहे इस वीडियो में जो तरीक़ा अपनाया गया है वो, स्मार्ट है लेकिन क्रूड है, हालांकि, ये ‘कॉन्टेक्टलेस’ स्टोरफ़्रंट डिज़ाइन आज के दौर में बहुत ज़रूरी है.
This clip’s been circulating for a bit. Clever,but crude,so it points to an opportunity for aesthetic ‘contactless’ storefront design. The future is Bluetooth-enabled shelf-browsing+chute-enabled cash exchange & delivery to your waiting hands/car. @PininfarinaSpA @tech_mahindra pic.twitter.com/gGF2jUYs7l
— anand mahindra (@anandmahindra) June 14, 2020
इस वीडियो में देख सकते हैं कि दुकान से लेकर थोड़ी दूरी तक एक मोटा पाइप लगा है. इसी पाइप के सहारे ग्राहक पहले पैसे लेता है और फिर अपना सामान लेता है.
कुछ लोगों ने इस शख़्स के जुगाड़ को सराहा तो कुछ लोगों ने कुछ सुझाव भी दिए.
The future holds potential for automated/🤖 vending/servicing technology.
— KnoQ/s: (@SKnoq) June 15, 2020
He should have placed two conveyer one for cash other for products.
— Jitendra 🇮🇳 (@Jitendra_Speak) June 14, 2020
Instead of bluetooth enabled shelf-browsing I think it is better to switch to full eCommerce storefronts with contact-less pickup/delivery. Local businesses will have to reinvent to survive and thrive.
— Angsuman Chakraborty (@angsuman) June 14, 2020
These vendor machines are easier options then stores ,
— Hard Doctor (@HemendraDr) June 14, 2020
Total contactless:-
1.Order can be done with bluetooth pairing or with hand gestures and
2.Cardless payment
3.And Uv sanitised disposal of goods.
Pretty safe and easy.
Sir. You may start this👍👍 pic.twitter.com/i7pWeHUfku
Innovation has no boundaries …
— Aryan D. (@UtpalDuttaWorld) June 14, 2020
I thought beer willl pour out of that pipe 😆😂😂😂
— Dr Charuhas (@charuhasmujumd1) June 14, 2020
This is innovative thought!
— Bharat भारत (@DillHindusthani) June 14, 2020
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 7,600 लाइक और 1,200 से बार अधिक रीट्वीट किया जा चुका है.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.