IPL 2022: 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. IPL-15 के पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पिछले सीज़न की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस दौरान ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ पहली बार आईपीएल के किसी सीज़न में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बिना मैदान पर उतरी थी. धोनी ने आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले सीएसके कप्तानी छोड़ दी थी. अब रविंद्र जडेजा सीएसके के कप्तान हैं. 4 बार की IPL चैंपियन ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है.

ये भी पढ़ें: ये हैं IPL के इतिहास के वो 5 रिकॉर्ड जिन्हें शायद कोई नहीं तोड़ पायेगा

bookmyshow

आईपीएल 2008 का पहला दूसरा मैच

आईपीएल 2008 का पहला मैच 18 अप्रैल, 2008 को ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ और ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ के बीच बेंगलुरु में खेला गया था. इस मुक़ाबले में केकेआर ने 140 रन से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरा मैच 19 अप्रैल, 2008 को मोहाली में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ के बीच खेला गया था. इस मुक़ाबले में सीएसके ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 

sportskeeda

‘चेन्नई सुपर किंग्स’ का पहला मैच

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इस दौरान पार्थिव पटेल और मैथ्यू हेडन की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को 2.4 ओवर में 26 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, लेकिन पार्थिव पटेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद माइकल हसी मैदान पर उतरे और पारी की आख़िर गेंद तक आउट नहीं हुये. इस दौरान हसी ने 54 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 116 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली.

scroll

कुछ ऐसा था मैच का स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 240 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान माइकल हसी (116), सुरेश रैना (32), एस बद्रीनाथ (31) टॉप स्कोरर रहे. ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ की तरफ़ से इरफ़ान पठान ने 2 विकेट, ब्रेट ली, जेम्स होप्स और विल्किन मोटा ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके जवाब में ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ की टीम 4 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी. इस दौरान जेम्स होप्स (71), कुमार संगकारा (54) और करन गोयल (24) टॉप स्कोरर रहे. सीएसके की तरफ़ से जोगिंदर शर्मा, पलानी अमरनाथ, मनप्रीत गोनी और मुथैया मुरलीधरन ने 1-1 विकेट हासिल किया. 

sify

चेन्नई सुपर किंग्स की Playing XI

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), पार्थिव पटेल, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, सुरेश रैना, जैकब ओरम, एस बद्रीनाथ, मुथैया मुरलीधरन, जोगिंदर शर्मा, मनप्रीत गोनी और पलानी अमरनाथ.

fanpop

किंग्स इलेवन पंजाब की Playing XI

युवराज सिंह (कप्तान), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), साइमन कैटिच, करन गोयल, जेम्स होप्स, इरफ़ान पठान, पंकज धर्मानी, ब्रेट ली, पीयूष चावला, एस. श्रीसंत और विल्किन मोटा.

wicketnrun

बता दें कि आईपीएल के पहले सीज़न की विजेता शेन वॉर्न (Shane Warne) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) थी. राजस्थान रॉयल्स फ़ाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 3 विकेट की शिकस्त देकर चैंपियन बनी थी.

ये भी पढ़ें: IPL और कॉन्ट्रोवर्सी का रिश्ता बहुत पुराना है, क्रिकेट मैदान पर हुए ये 8 कांड तो बस एक झांकी हैं