Indian Cricketers And Their Brother And Sister: भारतीयों को क्रिकेट से बेहद लगाव है. मैदान पर जोश भरा माहौल, हर ओवर में लगते चौके-छक्के और बनते व टूटते रिकॉर्ड्स, क्रिकेट का यही रोमांच फ़ैंस की हार्ट बीट्स तेज़ करने का काम करता है. भारतीयों के लिए क्रिकेट किसी इबादत से कम नहीं है और क्रिकेटर फ़ैंस के लिए भगवान से कम नहीं. आज हम देश के कुछ मशहूर क्रिकेटरों का ज़िक्र करने जा रहे हैं, जिनके बारे में फ़ैंस A टू Z सब कुछ जानते हैं, लेकिन आपके फ़ेवरेट इंडियंन क्रिकेटर्स के भाई-बहन कौन हैं और वो क्या करते हैं? इसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे.

चलिए जानते हैं भारत के इन 10 क्रिकेटरों के भाई-बहन कौन हैं और वो क्या करते हैं?

1- सचिन तेंदुलकर – अजीत तेंदुलकर

दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर के बड़े भाई का नाम अजीत तेंदुलकर है, जो पेशे से क्रिकेट कोच और ऑथर हैं. सचिन आज जो कुछ भी हैं सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने बड़े भाई अजीत की वजह से हैं. सचिन को क्रिकेटर बनाने का फ़ैसला अजीत का ही था. सचिन के एक और बड़े भाई नितिन तेंदुलकर और बड़ी बहन सविता तेंदुलकर भी हैं.

crictracker

ये भी पढ़िए: जानिए सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, भारत के इन 11 फ़ेमस क्रिकेटर्स के बच्चे क्या करते हैं

2- सौरव गांगुली – स्नेहासीष गांगुली

सौरव गांगुली के बड़े भाई का नाम स्नेहासीष गांगुली है. स्नेहासीष भी अपने ज़माने में मशहूर घरेलु क्रिकेटर रहे हैं. सौरव गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया था कि उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही बड़े भाई स्नेहासीष गांगुली ‘बंगाल की टीम’ से ड्राप हुए थे. स्नेहासीष ने बंगाल के लिए 59 फ़र्स्ट क्लास और 18 लिस्ट A मैच खेले हैं.

timesofindia

3- युवराज सिंह – ज़ोरावर सिंह

वर्ल्ड क्रिकेट के सिक्सर किंग युवराज सिंह के छोटे भाई का नाम ज़ोरावर सिंह है. 31 साल के ज़ोरावर पेशे से एक्टर और बिज़नेसमैन हैं. पिता और भाई के नक़्शे क़दम पर न चलकर उन्होंने एक्टिंग में क़िस्मत आज़माने का फ़ैसला किया, लेकिन क़िस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

misskyra

4- वीरेंद्र सहवाग- अंजू सहवाग

भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक वीरेंद्र सहवाग 4 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं. सबसे बड़े भाई का नाम विनोद सहवाग और बड़ी बहन का नाम मंजू सहवाग है. जबकि सबसे छोटी बहन अंजू सहवाग हैं, जो दिल्ली में ‘आप आदमी पार्टी’ की नेता हैं.

5- महेंद्र सिंह धोनी – नरेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े भाई का नाम नरेंद्र सिंह धोनी है. इसके अलावा धोनी की एक बड़ी बहिन भी हैं, जिनका नाम जयंती धोनी गुप्ता है. महेंद्र सिंह धोनी के भाई नरेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वो अब अपने छोटे भाई के फ़ार्म बिज़नेस को संभाल रहे हैं.

sportstime247

6- विराट कोहली – विकास कोहली

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बड़े भाई का नाम विकास कोहली है. विराट की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम भावना कोहली ढींगरा है. विकास बिज़नेसमैन होने के साथ-साथ छोटे भाई विराट के मैनेजर भी हैं. विकास कोहली के दिल्ली में कई मशहूर रेस्टोरेंट्स हैं.

abplive

7- रोहित शर्मा – विशाल शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के छोटे भाई का नाम विशाल शर्मा है. विशाल लाइम लाइट से कोसों दूर रहते हैं. साल 2021 में बड़े भाई रोहित के कहने पर विशाल ने अपनी हॉस्पिटलिटी की नौकरी छोड़ दी थी. विशाल तब से ही भारत और सिंगापुर में स्थित रोहित की क्रिकेट एकेडमियों के मैनेजमेंट का काम देख रहे हैं.

dnaindia

8- रवीन्द्र जड़ेजा- नयनाबा जड़ेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा की दो बड़ी बहनें हैं नयनाबा जड़ेजा और पद्मिनी जड़ेजा. साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान रवीन्द्र जड़ेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी के टिकिट से जबकि बहन नयनाबा जड़ेजा कांग्रेस के टिकिट से एक ही जगह से चुनाव लड़ी थीं. इसमें रीवाबा जडेजा हुई थी.

webdunia

श्रेयस अय्यर – श्रेष्ठा अय्यर

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर है. श्रेष्ठा एक प्रोफ़ेशनल डांसर और कोरियोग्राफ़र है. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ख़ासकर इंस्टाग्राम पर काफ़ी पॉपुलर हैं. श्रेष्ठा कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ डांस कोलैबरेशन कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई डांस कॉम्पिटिशन में भी भाग लिया है.

zeenews

10- दीपक चाहर – मालती चाहर

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं. दीपक चाहर की बड़ी बहन का नाम मालती चाहर है, जो पेशे से मॉडल-एक्ट्रेस हैं. मालती साल 2009 में ‘मिस इंडिया अर्थ’ का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो साल 2014 में ‘फ़ेमिना मिस इंडिया’ कॉन्टेस्ट में सेकेंड रनर-अप रही थीं.

thesportslite

ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए