Cricketers Who Retired in 2022: साल 2022 के अब कुछ ही दिन बाकी हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी से हटाए जाने से लेकर इंग्लैंड का ‘T20 चैंपियन’ बनने तक. इस साल क्रिकेट की दुनिया में कई उथल-पुथल देखने को मिले. इस दौरान कई क्रिकेटर (Cricketers) ऐसे भी रहे जिन्होंने टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से कम उम्र में ही संन्यास की घोषणा कर दी. जबकि कुछ ऐसे क्रिकेटर भी थे जिन्होंने बेहतरीन क्रिकेट (Cricket) खेलने के बावजूद अचानक संन्यास की घोषणा करके फ़ैंस को चौंका दिया था. आज हम आपको कुछ ऐसे ही क्रिकेटरों (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था. #Recap2022

ये भी पढ़िए: Cricket Records In 2022: इस साल क्रिकेट में बने हैं ये 11 महा-रिकॉर्ड्स

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से क्रिकेटर्स शामिल हैं

1- रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड)

न्यूज़ीलैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक रॉस टेलर (Ross Taylor) ने क़रीब 16 साल क्रिकेट खेलने के बाद इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले  लिया था. टेलर ने न्यूज़ीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 T20I मैचों में कुल 18,195 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए. टेलर न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

icc

2- मिथाली राज (भारत) 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिथाली राज (Mithali Raj) ने देश के लिए 23 साल क्रिकेट खेला. मिथाली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने भारत के लिए 232 वनडे मैचों में 7805 रन, 12 टेस्ट में 699 रन और 89 T20I मैचों 2364 रन बनाये. इसके अलावा वो सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाली क्रिकेटर भी हैं. 

indianexpress

3- इयॉन मॉर्गन (इंग्लैंड) 

इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड दिलाने वाले इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने इसी साल जून में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. आयरलैंड के लिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले मॉर्गन वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. 126 वनडे मैचों में 76 जीते के साथ वो इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान भी रहे. 

independent

4- मोहम्मद हफ़ीज़ (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद हफ़ीज़ (Mohammad Hafeez) ने इस साल क्रिकेट के सभी फ़ार्मेट से संन्यास ले लिया था. अपने 18 साल के लंबे करियर में हफ़ीज़ ने तीनों फ़ार्मेट के 392 मैचों में कुल 12780 रन बनाए. बतौर ऑलराउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ ने कुल 253 विकेट भी झटके. 

battingwithbimal

5- कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज़)

वेस्टइंडीज़ के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) दुनिया के बेहतरीन T20 खिलाड़ियों में से एक हैं. पोलार्ड ने इस साल अप्रैल में क्रिकेट के तीनों फ़ार्मेट से संन्यास ले लिया था. वो 100 से अधिक T20I खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के एकमात्र खिलाड़ी हैं.साल 2021 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पोलार्ड वेस्टइंडीज़ के कप्तान भी रह चुके हैं. 

timesofsports

Cricketers Who Retired in 2022

6- झूलन गोस्वामी (भारत)  

भारत के लिए 20 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने भी इस साल संन्यास की घोषणा की थी. झूलन महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक 255 विकेट चटकाने वाली गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा वो सबसे अधिक 204 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली क्रिकेटर भी हैं. 

youtube

7- रॉबिन उथप्पा

भारतीय टीम के धमाकेदार ओपनर रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 T20 मैच खेले थे. इनमें उन्होंने कुल 1183 रन बनाये. वो साल 2007 ‘T20 वर्ल्ड कप’ विजेता टीम का हिस्सा भी थे.

Cricxtasy

8- लेंडल सिमंस (वेस्टइंडीज़)

वेस्टइंडीज़ के लिए 144 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मैचों में लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने भी इस साल संन्यास ले लिया था. सिमंस ने वेस्टइंडीज़ के लिए सभी फ़ार्मेट की क्रिकेट खेली. लेंडल सिमंस ने बतौर ओपनर अपने देश के लिए 68 वनडे मैचों में 1,958 रन और 68 T20 मैचों में 1,527 रन बनाए. साल 2016 में वेस्टइंडीज़ को T20 वर्ल्ड कप दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

thecricketer

9- दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज़) 

वेस्टइंडीज़ के सबसे सफ़ल विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन ने अपने देश के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था. साल 2019 में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी इंटरनेशनल मैच खेला था. रामदीन ने 74 टेस्ट में 2,898 रन, 139 वनडे मैचों में 2,200 रन और 71 T20I मैचों में 636 रन बनाए. बतौर विकेटकीपर रामदीन ने कुल 468 शिकार किए. 

stumpsandbails

10- क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ़्रीका)

दक्षिण अफ़्रीका ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने भी इसी साल क्रिकेट के तीनों फ़ार्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. अपने देश के लिए कुल 69 मैच खेलने वाले ने मॉरिस ने साल 2012 में अपना T20 डेब्यू किया था. मॉरिस ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए 42 वनडे मैचों में 48 विकेट और 23 T20 मैचों में 34 विकेट चटकाए. 

indiatvnews

11- सुरंगा लकमल (श्रीलंका)

तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) श्रीलंका के लिए टेस्ट में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. साल 2009 में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले लकमल ने 70 टेस्ट मैचों में 171 विकेट लिए हैं.  इसके अलावा उन्होंने वनडे में 109 विकेट भी चटकाए हैं. वो साल 2014 में T20 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई टीम के सदस्य भी थे.

icc

इनके अलावा न्यूज़ीलैंड के हामिश बेनेट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम, नीदरलैंड्स के पीटर सीलार और स्टीफ़न मायबर्ग, भारत के राहुल शर्मा, इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन, श्रीलंका के दनुष्का गुणतिलका और आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन भी इस साल संन्यास लेने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं. 

ये भी पढ़िए: #ReCap2022: क्रिकेट के अलावा खेलों के वो 10 ऐतिहासिक पल, जब भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास