IPL 2022 Commentators Salary: 26 मार्च से IPL 2022 की शरुआत होने जा रही है. इस दौरान पहले मुक़ाबले में डिफ़ेंडिंग चैंपियन ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. ये लीग 26 मार्च से 29 मई तक खेली जाएगी. इस दौरान कुल 74 मुक़ाबले खेले जायेंगे. आईपीएल 2022 के लिए ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ ने भी कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: इस साल आईपीएल में इन 11 क्रिकेटर्स को मिले हैं सबसे ज़्यादा पैसे

bookmyshow

इस बीच ‘Star Sports Network’ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और रवि शास्त्री समेत कुल 80 कमेंटेटर्स की एक लंबी चौड़ी टीम की घोषणा की है. इस दौरान 80 कमेंटेटर्स की ये टीम स्टार स्पोर्ट्स के 24 चैनलों पर 8 भाषाओं में कमेंट्री करेंगे. इस बार दर्शक IPL में हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के अलावा मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलायालम भाषा में भी कमेंट्री सुन सकेंगे.

IPL 2022 Commentators Salary

mykhel

जानिए सभी भाषाओं के कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट

हिंदी कमेंट्री टीम

हिंदी कमेंट्री टीम में रवि शास्त्री, आकाश चोपड़ा, किरण मोरे, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, निखिल चोपड़ा, पार्थिव पटेल, पीयूष चावला, मयंती लैंगर, तान्या पुरोहित, जतिन सप्रू और सुरेन सुन्दरम शामिल होंगे.  

Sportsunfold.com के मुताबिक़, हिंदी कमेंट्री करने वालों को सीजन के लिए 80 हज़ार डॉलर से 3.5 लाख डॉलर (61 लाख से 2.67 करोड़ रुपये) तक मिलने वाले हैं. इस दौरान आकाश चोपड़ा को सबसे अधिक फ़ीस मिलेगी. IPL 2022 Commentators Salary.

1- आकाश चोपड़ा – 2.6 करोड़ रुपये

2- किरण मोरे – 1.5 करोड़ रुपये

3- हरभजन सिंह – 1.5 करोड़ रुपये

4- इरफ़ान पठान – 1.5 करोड़ रुपये

5- सुरेश रैना – 1.5 करोड़ रुपये

sportsunfold

इंग्लिश कमेंट्री टीम

हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विल्किंस, मार्क निकोलस, पॉमी मबांगवा, माइकल स्लेटर, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डुल, मैथ्यू हैडेन, केविन पीटरसन, मोर्ने मोर्कल, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा.

Sportsunfold.com के मुताबिक़, इंग्लिश कमेंट्री टीम की सैलरी की बात करें तो आईपीएल के पूरे सीजन के लिए कमेंटेटर्स को 2.5 लाख डॉलर से 5 लाख डॉलर (1.9 करोड़ से 3.8 करोड़ रुपये) तक मिलने वाले हैं. IPL 2022 Commentators Salary.

1- हर्षा भोगले – 3.8 करोड़ रुपये

2- सुनील गावस्कर – 3.8 करोड़ रुपये

3- लक्ष्मण शिवरामकृष्णन – 3.8 करोड़ रुपये

4- केविन पीटरसन – 3.8 करोड़ रुपये

5- इयान बिशप – 3.8 करोड़ रुपये

6- माइकल स्लेटर – 3.8 करोड़ रुपये

7- मुरली कार्तिक – 1.9 करोड़ रुपये

8- दीप दासगुप्ता – 2.6 करोड़ रुपये

9- अंजुम चोपड़ा – 1.9 करोड़ रुपये

10- मार्क निकोलस – 3.8 करोड़ रुपये

cricketaddictor

तमिल कमेंट्री टीम

के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, रसेल अर्नोल्ड, अभिनव मुकुंद, भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, के वी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, योमहेश विजयकुमार और आर सतीश.

तेलुगु कमेंट्री टीम

एम.एस.के. प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, ए रेड्डी, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलैपल्ली और कल्याण कृष्णा डी.

कन्नड कमेंट्री टीम

वेंकटेश प्रसाद, विजय भारद्वाज, आर विनय कुमार, वेदा कृष्णमूर्ति, भरत चिपली, मधु मैलंकोडी, किरण श्रीनिवास, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, रीना डिसूजा, पवन देशपांडे, श्रीनिवास मूर्ति पी, भरत चिपली और अखिल बालचंद्र.

मलयालम कमेंट्री टीम

टिनू योहानन, विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, रापी गोमेज और सीएम दीपक.

बंगाली कमेंट्री टीम

संजीब मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, देबाशीष दत्ता, सारादिंदु मुखर्जी और सौराशीष लाहिड़ी. 

गुजराती कमेंट्री टीम

नयन मोंगिया, मनप्रीत जुनेजा, करण मेहता, मनन देसाई, ध्वनीत ठाकर और आकाश त्रिवेदी.

मराठी कमेंट्री टीम

संदीप पाटिल, विनोद कांबली, अमोल मुजुमदार, कुनाल दाते, प्रसन्ना संत, चेतन्य संत और स्नेहल प्रधान.

सलेक्ट डगआउट कमेंटेटर्स की कमाई

इसके अलावा ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क सलेक्ट’ के डगआउट डगआउट में स्कॉट स्टायरिस, ग्रीम स्वान, अनंत त्यागी और नेरोली मीडोज दिखाई देंगे. इस काम के लिए इन पूर्व खिलाड़ियों को 5 लाख से 7 लाख डॉलर (3.8 करोड़ रुपये से 5.34 करोड़ रुपये) तक की सैलरी दी जाएगी. IPL 2022 Commentators Salary.

ये भी पढ़ें: IPL 2022: जानिये इस साल आईपीएल में ‘बैटिंग और बॉलिंग’ के हिसाब से कौन सी टीम सबसे मज़बूत है