IPL 2022 Record List: बीते रविवार को अहमदाबाद में ‘गुजरात टाइटंस’ और ‘राजस्थान रॉयल्स’ के बीच IPL-15 का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया था. इस मुक़ाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर अपना पहला ख़िताब जीत लिया है. आईपीएल की नई नवेली टीम ‘गुजरात टाइटंस’ ने अपने पहले सीज़न में टॉप पर रहते हुये चैंपियन बन कारनामा कर दिखाया. फ़ाइनल मुक़ाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये केवल 130 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 19वें ओवर की पहली गेंद में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: इस साल आईपीएल में इन 11 क्रिकेटर्स को मिले हैं सबसे ज़्यादा पैसे

thehindu

आईपीएल (IPL) के हर सीज़न की तरह ही इस साल भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं. इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर ने कुल 6 अवॉर्ड जीते हैं. बटलर के बल्ले से इस बार सबसे अधिक 863 रन निकले. वो विराट कोहली के बाद किसी सीज़न सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गये हैं. इसके अलावा भी इस सीज़न कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं.

IPL 2022 Record List

ndtv

1- आईपीएल 2022 में कुल 1,062 छक्के लगे हैं. ये आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड है.

firstpost

2- उमरान मलिक आईपीएल में सबसे तेज़ गेंद फ़ेंकने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गये हैं. उमरान ने 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी.

thebridge

3- गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने फ़ाइनल में 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी. ये IPL इतिहास की सबसे तेज़ गेंद बन गई है.  

crictracker

IPL 2022 Record List

4- राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर आईपीएल के एक सीज़न में सर्वाधिक 863 रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं.  

ndtv

5- राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के एक सीज़न में सर्वाधिक 27 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज़ बन गये हैं.  

ndtv

6- गुजरात टाइटंस के शुभम गिल छक्का लगाकर आईपीएल ख़िताब जीताने वाले IPL इतिहास में पहले बल्लेबाज़ बन गये हैं.

ndtv

IPL 2022 Record List

7- IPL 2022 का फ़ाइनल मुक़ाबला देखने के लिए स्टेडियम में 1,04,859 दर्शक मौजूद थे. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 

dnaindia

8- IPL 2022 ने सबसे लंबी टी-शर्ट का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस टी-शर्ट का साइज़ 66X42 मीटर है.  

आईपीएल 2022 में मिले अवॉर्ड (IPL 2022 Award Lists)

1- पर्पल कैप (Purple Cap): युजवेंद्र चहल 

2- ऑरेंज कैप (Orange Cap): जोस बटलर 

3- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न (Emerging Player of The Season): उमरान मलिक 

4- मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ़ द सीज़न (Most Valuable Player Of The Season): जोस बटलर 

5- मोस्ट सिक्सेस ऑफ़ द सीज़न (Most Sixes Of The Season): जोस बटलर 

6- मोस्ट 4 ऑफ़ द सीज़न (Most Fours Of The Season): जोस बटलर 

IPL 2022 Record List

7- फ़ास्टेस्ट बॉल ऑफ़ द सीज़न (Fastest Ball Of The Season): लॉकी फर्ग्यूसन 

8- कैच ऑफ़ सीजन (Catch Of Of The Season): एविन लुईस 

9- सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीज़न (Super Striker Of The Season): दिनेश कार्तिक 

10- गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न (Game Changer Of The Season): जोस बटलर 

11- स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट (Spirit Of Cricket): गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स 

12- पावर प्लेयर ऑफ़ द सीज़न (Power Player Of The Season): जोस बटलर 

ये भी पढ़ें: IPL 2022: CSK से लेकर MI तक, जानिए आईपीएल की 10 टीमों की ब्रैंड वैल्यू और उनके मालिकों के नाम

आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस को इनाम के ताैर पर 20 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये, तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम ‘राॅयल चैलेंजर्स बेंगलोर’ को 7 करोड़ रुपये और चौथे नंबर पर रही ‘लखनऊ सुपर जाएंट्स’ को 6.5 करोड़ रुपये मिले हैं.